महिंद्रा के मुनाफे को ट्रैक्टर बिक्री से मिली रफ्तार | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई February 08, 2019 | | | | |
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और महिंद्रा व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स (एमवीएमएल) के शुद्ध लाभ में दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। कच्चे माल की लागत बढऩे, यात्री वाहनों पर भारी छूट और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घटने से मार्जिन पर दबाव के बावजूद तिमाही के दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री से मुनाफे को बल मिला। एक्सयूवी 500 और अर्जुन ट्रैक्टर बनाने वाली इस कंपनी ने दिसंबर 2018 तिमाही के दौरान 12,892 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 11,491 करोड़ रुपये रहा था।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, 'ट्रैक्टरों, यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों के लिए यह चुनौतीपूर्ण तिमाही रही क्योंकि इस दौरान कई नकारात्मक चीजें एक साथ दिखीं।' उन्होंने कहा कि मॉनसून की समाप्ति अनुकूल न रहने के कारण त्योहारी सीजन कमजोर रहा। त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री कमजोर रहने से डीलरों के पास बिना बिके वाहनों की इन्वेंटरी बढ़ गई जिसे खपाने के लिए विनिर्माताओं को भारी छूट की पेशकश करनी पड़ी। तिमाही के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का परिचालन मार्जिन घटकर 13.2 फीसदी रह गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14.7 फीसदी रहा था। गोयनका ने कहा कि यात्री वाहनों पर भारी छूट दिए जाने से मार्जिन पर 40 आधार अंकों का प्रभाव पड़ा। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 1,33,508 वाहन हो गई। ट्रैक्टरों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 87,036 वाहन हो गई। फाइनैंसरों के नकदी संकट से वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई।
तिमाही के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों की बिक्री रफ्तार उद्योग के मुकाबले 13.2 फीसदी पर सुस्त रही। उद्योग की बिक्री में 19.2 फीसदी की वृद्धि हुई। हालिया नरमी के मद्देनजर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2019 के लिए ट्रैक्टर उद्योग के लिए अपने वृद्धि अनुमान को 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है।
|