यूबी समूह की कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (यूएसएल) की हिस्सेदारी खरीदने में चार अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इन कंपनियों में दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी डियाजियो भी शामिल है। यूनाइटेड ब्रेवरीज (यूबी) समूह के अध्यक्ष विजय माल्या ने बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स को चार कंपनियों से रुचि पत्र मिले हैं। माल्या ने कंपनियों के नाम का खुलासा किए गए बगैर कहा कि यूएसएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए तीन कंपनियां गंभीरता से विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समय इन कंपनियों के नाम का खुलासा करना उचित नहीं होगा। कंपनी के अनुसार, यूएसएल के 17 फीसदी ट्रेजरी शेयर में से रणनीतिक साझेदारों को 14.99 फीसदी तक शेयर बेचने के लिए खुली हुई है। उल्लेखनीय है कि यूबी समूह ने यूएसएल की 14.99 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए डियाजियो से बातचीत शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि माल्या समेत यूबी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी रवि नैदुनगडी यूएसएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विजय रेखी और यूएसएल के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पी ए मुरली ने हिस्सेदारी बेचने के लिए न्यूयार्क में जनवरी के आखिरी सप्ताह में डियाजियो के समकक्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी। हालांकि माल्या ने यह भी संकेत दिया कि यूबी समूह यूएसएल में 15 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी बेचने के लिए खुली हुई है। वहीं उद्योग सूत्रों के अनुसार विजय माल्या कर्ज चुकाने के लिए यूएसएल में हिस्सेदारी बेचने के लिए इच्छुक हैं। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के प्रवर्तक यूबी समूह की इस कंपनी में 38 फीसदी की हिस्सेदारी है। यूनाइटेड स्पिरिट्स के पोर्टफोलियो में लगभग 150 उत्पाद हैं जिसमें प्रमुख उत्पाद ब्लैक डॉग, सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज और रोमनोव शामिल हैं। माल्या के मुताबिक, शराब और बीयर का बाजार सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी अच्छा मुनाफा कमा रही है, लिहाजा इस मूल्यवान कंपनी को बेचने की कोई जल्दी नहीं है।
