मार्जिन में सुधार की संभावना बरकरार : गुरनानी | राम प्रसाद साहू और श्रीपाद ऑटे / February 05, 2019 | | | | |
राजस्व के लिहाज से पांचवीं सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे दर्ज कर सभी मोर्चों पर अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है। राम प्रसाद साहू और श्रीपाद ऑटे के साथ एक साक्षात्कार में कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी सी पी गुरनानी ने दूरसंचार और एंटरप्राइज वर्टिकलों में संभावनाओं के बारे में विस्तार से बातचीत की। पेश हैं मुख्य अंश:
तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आगामी परिदृश्य कैसा दिख रहा है?
यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण तिमाही रही। 1.26 अरब डॉलर की त्रैमासिक दर के साथ हम सालाना आधार पर 5 अरब डॉलर की कंपनी बनने की राह पर हैं। यह वृद्घि एंटरप्राइज के साथ साथ दूरसंचार सेगमेंट, दोनों से आई है। जहां एंटरप्राइज तिमाही आधार पर 4.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है वहां दूरसंचार सेगमेंट ने 2.6 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है। संचार क्षेत्र के लिए परिदृश्य मजबूत है।
अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में दबाव को देखते हुए मांग वृद्घि कैसी है?
मौजूदा तिमाही में सौदे हासिल करने की रफ्तार मजबूत है। जहां तिमाही में कुल सौदों का आकार 56 करोड़ डॉलर का रहा है, वहीं दूरसंचार व्यवसाय ने 25 करोड़ डॉलर का योगदान दिया, जबकि शेष योगदान एंटरप्राइज व्यवसाय का रहा। हमने ऑर्डर प्रवाह और मांग संभावना के संदर्भ में अपने व्यवसाय पर किसी तरह का दबाव महसूस नहीं किया है। अमेरिका हमारे लिए लगातार योगदान दे रहा है।
मार्जिन पर आपका क्या नजरिया है और क्या इसमें तेजी की और गुंजाइश है?
हमने परिचालन मुनाफा मार्जिन में वृद्घि के सिलसिले को कायम रखा है जो तिमाही के लिए 50 आधार अंक तक अधिक रहा। कुल वृद्घि में मजबूती डिजिटल सेगमेंट से आई। सौदों के संदर्भ में, हमारे पास अच्छा ऑर्डर प्रवाह रहा है। दिसंबर तिमाही में हमने संचार क्षेत्र में दो बड़े सौदे और एंटरप्राइज सेक्टर में एक बड़ा सौदा हासिल किया। डिजिटल और प्लेटफॉर्मों पर कंपनी द्वारा ध्यान केंद्रित किए जाने का परिणाम दिख रहा है। डिजिटल राजस्व तिमाही आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ा है। मार्जिन के संदर्भ में तेजी के लिए अभी कुछ और संभावनाएं बरकरार हैं।
टेक महिंद्रा के लिए अधिग्रहण रणनीति क्या रहेगी?
इस साल, हमने खासकर डिजिटल क्षेत्र में क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर कई छोटे अधिग्रहण किए जिससे हमें ग्राहकों के लिए अपनी पसंद और ऑर्गेनिक व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिली है। हालांकि इस रणनीति ने हमें सही हालात में बड़े अधिग्रहण करने से नहीं रोका है। हम परिचालन मार्जिन और वृद्घि दरों को लेकर अनुशासित बने रहेंगे।
|