किशोर बियाणी के नेतृत्व वाले फ्यूचर गु्रप ने एमेजॉन द्वारा संभावित निवेश की बातचीत के बावजूद अपने रिटेल व्यवसाय के लिए बड़ी योजनाओं से पीछे हटने की योजना नहीं बनाई है। सोमवार को फ्यूचर रिटेल ने घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 750 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी को डिबेंचर जारी करने की अनुमति ऐसे समय में मिली है जब उसने दिसंबर 2018 की तिमाही में अपनी शुद्घ बिक्री में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत और शुद्घ लाभ में 10 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि वह 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए प्रवर्तकों को वारंट जारी कर रही है जिसके साथ ही प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 46.5 प्रतिशत (31 दिसंबर, 2018 तक) से बढ़कर 50.4 प्रतिशत हो जाएगी। यह पूंजी निवेश 505 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा, जो सोमवार के बंद भाव 444.60 रुपये की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है। सोमवार के बंद भाव के आधार पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 22,403 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया।
एमेजॉन भारत में अपने ऑनलाइन परिचालन को ऑफलाइन स्टोरों के साथ समेकित करने की अपनी योजना के तहत एक निवेश इकाई के जरिये फ्यूचर रिटेल में लगभग 10 प्रतिशत निवेश की संभावना तलाश रही है। अमेरिकी कंपनी ने शुरू में शॉपर्स स्टॉप (5 प्रतिशत) और आदित्य बिड़ला समूह की सुपरमार्केट चेन 'मोर' में हिस्सेदारी हासिल की। मोर सौदा निजी इक्विटी फर्म समारा कैपिटल के साथ किया गया था जिसने निवेश इकाई के जरिये 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी एमेजॉन ने हासिल की थी।
हालांकि बियाणी ने एमेजॉन के साथ अपने समूह की बातचीत को लेकर कभी आधिकारिक तौर पर संकेत नहीं दिया था, लेकिन इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 2018 के अंत में ई-कॉमर्स क्षेत्र में एफडीआई से संबंधित नए दिशा-निर्देशों की घोषणा के बाद अब इस सौदे को स्थगित कर दिया गया है।
शुक्रवार से अमल में आए इन दिशा-निर्देशों में उन ई-कॉमर्स कंपनियों को विशेष समझौतों से रोका गया है जो 'मार्केटप्लेस मॉडल' के तहत काम करती हैं और विक्रेता उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। मार्केटप्लेस मॉडल में ई-कॉमर्स कंपनी को वस्तु या सेवा की बिक्री कीमत को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जाती है और उसे सभी विक्रेताओं के लिए एक समान पेशकश करने की जरूरत होती है।