उत्तर प्रदेश विधानसभा के मंगलवार को शुरू हो रहे बजट सत्र में हाल ही में केंद्र की ओर से किसानों के लिए किए गए ऐलान की झलक नजर आ सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार अपना सालाना बजट गुरुवार को पेश करेगी। लोकसभा चुनावों के ठीक पहले पेश हो रहे इस बजट में योगी सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान कर सकती है।
प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के मुताबिक बजट में सभी वर्गों के हितों के ध्यान रखा जाएगा। अब तक जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बुधवार को उस पर चर्चा की शुरुआत होगी जबकि गुरुवार को बजट पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के सालाना बजट में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, रक्षा गलियारे, बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के साथ ही कई नई सड़कों, पुलों का भी ऐलान किया जाएगा। योगी सरकार महिलाओं के लिए ऐसी योजना लाने पर मंथन कर रही है जिसका लाभ हर परिवार तक पहुंचे। बालिका प्रोत्साहन के लिहाज से भाजपा के लोक कल्याण संकल्प-पत्र में शामिल भाग्य लक्ष्मी योजना इस बजट का हिस्सा हो सकती है। हालांकि इस योजना का नाम कन्या सुमंगल किया जा सकता है।
भाजपा के संकल्प पत्र में हर गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 50 हजार रुपये का बॉन्ड देने की बात कही गई थी। बच्ची के कक्षा छह में पहुंचने पर 3 हजार रुपये, आठ में पहुंचने पर 5 हजार, 10 में पहुंचने पर 7 हजार और कक्षा 12 में पहुंचने पर 8 हजार रुपये दिए जाने का प्रस्ताव है। 21 वर्ष की होने पर उसे एकमुश्त दो लाख रुपये देने का वादा किया गया था।
इसके अलावा लघु व सीमांत किसानों को केंद्र सरकार की ओर से सालाना 6,000 रुपये की मदद के ऐलान के बाद योगी सरकार कृषि स्नातकों के लिए कृषि समर्थ केंद्र खोलने की योजना ला सकती है। उक्त योजना के तहत प्रदेश सरकार केंद्र खोलने के लिए कृषि स्नातकों को 20 लाख रुपये का अनुदान देगी।