कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी | बीएस संवाददाता / लखनऊ February 03, 2019 | | | | |
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले उत्तर प्रदेश इस महीने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और रक्षा गलियारे का शिलान्यास करने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस महीने राज्य में विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री के चार दौरे आयोजित किए जा रहे हैं। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री के फरवरी में राज्य के संभावित दौरों में 17 फरवरी को झांसी में कार्यक्रम भी शामिल है। वह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और रक्षा गलियारे की आधारशिला रख सकते हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जा चुका है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 296 किलोमीटर लंबा होगा, जिस पर कुल 8,864 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के लिए 3,647 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रयागराज में उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में इस एक्सप्रेसवे की परियोजना को मंजूरी दी गई थी।
रक्षा गलियारा परियोजना की घोषणा पिछले साल फरवरी में आयोजित निवेशक सम्मेलन की गई थी। अलीगढ़ से कानपुर होते झांसी तक जाने वाले इस गलियारे के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक मोदी फरवरी में उत्तर प्रदेश का चार बार दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पूरब से लेकर पश्चिम तक भाजपा के पक्ष में हवा बनाएंगे। प्रधानमंत्री 11 फरवरी को मथुरा, 17 फरवरी को झांसी, 19 फरवरी को वाराणसी और 24 फरवरी को गोरखपुर के दौरे पर आ सकते हैं।
|