पंजाब में सोमवार को किसान फसल ऋण माफी योजना के तीसरे चरण की शुरुआत हुई। इस चरण के तहत राज्य सरकार ने लुधियाना के 7,778 किसानों के 64.44 करोड़ रुपये के ऋण माफ कर दिए हैं। लुधियाना से सांसद सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने इस संबंध में ऋण मोचन प्रमाणपत्र किसानों के बीच वितरित किया।
बिट्टू ने कहा कि इस योजना के तीसरे चरण के तहत गिल क्षेत्र के 861 किसानों पर बकाया 6.22 करोड़ रुपये माफ कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दाखा क्षेत्र के 993 किसानों के 7.72 करोड़ रुपये कर्ज भी माफ किए गए हैं। बिट्टू ने कहा कि इसी तरह, दूसरे क्षेत्रों के किसानों के ऋण भी माफ हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऋण माफी से जुड़े प्रमाणपत्र सोमवार को किसानों के बीच वितरित किए गए। बिट्टू ने कहा कि पिछले दो चरणों में लुधियाना के ही 38,432 किसानों के 311.71 करोड़ रुपये के कृषि ऋण पहले ही माफ किए जा चुके हैं और इस संबंध में उन्हें प्रमाणपत्र भी जारी किए जा चुके चुके हैं।