सूचीबद्धता पर सुस्त रही स्पेंसर और सीईएससी वेंचर्स | अभिषेक रक्षित / कोलकाता January 25, 2019 | | | | |
एक्सचेंज पर शुक्रवार को सूचीबद्ध होने के ठीक बाद स्पेंसर रिटेल और सीईएससी वेंचर्स का शेयर पांच फीसदी टूट गया। शुक्रवार को स्पेंसर रिटेल का शेयर 224 रुपये पर खुला और 12 बजे तक टूटकर 212.80 रुपये का रह गया और दिन का कारोबार समाप्त होने तक स्थिर बना रहा। सीईएससी वेंचर्स के शेयर में भी ऐसा ही रुख नजर आया। अलग हुई इस इकाई का शेयर कारोबार शुरू होते ही 548 रुपये पर खुला और 10 बजे तक टूटकर 545 रुपये का रह गया। दोपहर में कंपनी का शेयर पांच फीसदी टूटकर 520.60 रुपये के आसपास रहा और कारोबार समाप्ति तक इसी स्तर पर बना रहा।
रिलायंस सिक्योरिटीज के विश्लेषक रूपेश संखे के मुताबिक, स्पेंसर रिटेल नुकसान वाली इकाई है और इसका भौगोलिक विस्तार पूर्व व दक्षिण भारत मेंं है। ये चीजें महत्वपूर्ण है जिस पर निवेशक को नजर रखनी चाहिए। दूसरी ओर सीईएससी का कम से कम 55 फीसदी राजस्व फस्र्टसोर्स सॉल्युशंस पर निर्भर है, जो आरपी संजीव गोयनका समूह की आईटी विंग है। संखे ने कहा कि ये चीजें निवेशकों के लिए चिंता का विषय रही, जिन्होंने शेयर कीमतों को नीचे लुढ़काया। पूर्वी भारत में स्पेंसर के 42 स्टोर हैं और यह कंपनी की आय में 38 फीसदी का योगदान करता है जबकि दक्षिण भारत 37 फीसदी का। उत्तर भारत में इसकी मौजूदगी सीमित है और कुल कारोबार में इसकी हिस्सेदारी 25 फीसदी है जबकि इसके 40 स्टोर हैं।
इन दोनों शेयरों को बीएसई पर टी ग्रुप सिक्योरिटीज में रखा गया है, जिसका मतलब यह है कि निगरानी के कदमों के तहत इनका निपटान ट्रेड टु ट्रेड आधार पर होगा। दूसरी ओर सीईएससी का शेयर 682.40 रुपये पर खुला और मामूली चढ़कर 686.55 रुपये पर बंद हुआ।
|