आईपीओ बाजार को शाले होटल्स से उम्मीद | सुंदर सेतुरामन / मुंबई January 25, 2019 | | | | |
निवेश बैंकरों को उम्मीद है कि शाले होटल्स के 1,641 करोड़ रुपये के आईपीओ से प्राथमिक बाजार की सुस्ती दूर करने में मदद मिलेगी। अक्टूबर के बाद से किसी भी कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेश नहीं किया है। के रहेजा समूह प्रवर्तित शाले होटल का आईपीओ अगले हफ्ते बाजार में पेश होगा। कंपनी ने आईपीओ का कीमत दायरा 275-280 रुपये रखा है। आईपीओ में 950 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2.46 करोड़ शेयरों के ओएफएस होंगे। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ का आकार 1,641 करोड़ रुपये बैठता है और इसे छह महीने में सबसे बड़ा आईपीओ बनाता है।
जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक अतुल मेहरा ने कहा, कई मायनों में यह लंबी अवधि के बाद पूंजी बाजार के खुलने जैसा है। हमारा मानना है कि पूंजी बाजार की बहाली के लिए यह सबसे अच्छी कंपनी है। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि अगर शाले होटल्स का आईपीओ कामयाब रहता है और एक फरवरी के आम बजट में कोई नकारात्मक आश्चर्य नहीं देखने को मिलता है तो पांच-छह इश्यू बाजार में उतरेंगे। पोलीकैब इंडिया, मुथूट माइक्रोफिन, डोडला डेरी, हर्ष इंजीनियर्स और इंडिया मार्ट जैसी कंपनियां बाजार मेंं उतरने की प्रतीक्षा कर रही हैं।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि बाजार में उतारचढ़ाव के अलावा मिडकैप व स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट ने शेयर बाजार में उतरने की योजना बनाने वाली कंपनियों को चिंतित किया है। बैंकरों ने कहा कि मूल्यांकन में बेमेल देखने को मिला है क्योंंकि दस्तावेज जमा कराने वाली कई कंपनियों का मूल्यांकन ज्यादा था और घटनाक्रम के चलते उन्हें उतना मूल्यांकन मिलना मुश्किल हो गया। अक्टूबर 2018 के बाद से कंपनियों व बैंकरों ने बाजार के उतारचढ़ाव को देखते हुए आईपीओ पेश करने से खुद को रोके रखा है। बाजार के सूत्रों ने कहा कि शाले होटल को बाजार की स्थिति में बदलाव के साथ खुद को जोडऩे के लिए अपने मूल्यांकन में कमी लानी थी। शाले होटल का आईपीओ 29 से 31 जनवरी तक खुला रहेगा।
|