येस बैंक का शुद्ध लाभ 7 फीसदी फिसला | निकहत हेटावकर / मुंबई January 24, 2019 | | | | |
निजी क्षेत्र के येस बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 में समाप्त तिमाही में 7 फीसदी फिसल गया। मुख्य रूप से आईएलऐंडएफएस समूह को दिए गए कर्ज के चलते बैंक ने गैर-निष्पादित आस्तियों में बढ़ोतरी देखी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध लाभ 1001.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1076.9 करोड़ रुपये रहा था। बैंंक ने आईएलऐंडएफएस समूह को 2,530 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, जिसमें से सड़क व ऊर्जा इकाई को दिए गए 1,913 करोड़ रुपये के कर्ज को एनपीए के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। बैंंक ने इस कर्ज के लिए 478.3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। बैंंक ने मैरिटाइम व अन्य इकाइयों को 617 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है, जिसके लिए बैंंक ने 99 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसकी मूल कंपनी या वित्तीय सेवा सहायक को बैंंक ने कोई कर्ज नहीं दिया है।
बैंंक का सकल एनपीए अनुपात एक साल पहले के 1.72 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 2.1 फीसदी पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में यह 1.6 फीसदी रहा था। तिमाही के दौरान एनपीए में 2,297 करोड़ रुपये शामिल हुए, जिसमें से 1,913 करोड़ रुपये आईएलऐंडएफएस को दिया गया कर्ज है। इसकी शुद्ध ब्याज आय 41.2 फीसदी बढ़कर 2666 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 1888 करोड़ रुपये रही थी। अन्य आय 37.4 फीसदी घटकर 891 करोड़ रुपये रही। इसका प्रावधान 30.6 फीसदी बढ़कर 550.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नए एमडी व सीईओ की नियुक्ति की खबर पर बैंक का शेयर आज बीएसई पर 8.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 213.85 रुपये पर बंद हुआ।
पीएनबी हाउसिंग का मुनाफा 32 फीसदी बढ़ा
पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस ने बृहस्पतिवार को दिसंबर 2018 को समाप्त तीसरी तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 303 करोड़ रुपये होने की सूचना दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल की इसी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 229.5 करोड़ रुपये था। हाउसिंग फाइनैंस कंपनी की कुल आय एक साल पहले दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के 1,416.21 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2,078.46 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 3.02 फीसदी के मुकाबले शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.06 फीसदी पर पहुंच गया। इसकी सकल गैर निष्पादित आस्तियां एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 0.42 फीसदी से बढ़कर 0.47 फीसदी हो गई।
|