आईएमएफ ने बढ़ाया वृद्धि का अनुमान | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली January 21, 2019 | | | | |
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 0.1 प्रतिशत अंक बढ़ाकर 2019-20 के लिए 7.5 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि आईएमएफ ने 2018 के लिए वैश्विक वृद्धि दर 0.2 प्रतिशत कम करके 3.5 प्रतिशत पर रखा है। चालू वित्त वर्ष के लिए इसने देश की वृद्धि दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत बरकरार रखा है, जो अग्रिम अनुमानों की तुलना में 0.1 प्रतिशत ज्यादा है। आईएमएफ ने कहा कि 2019-20 में अर्थव्यवस्था में तेजी रहने की पूरी संभावना है क्योंकि तेल की कीमतें कम होने का लाभ मिलेगा। साथ ही मौद्रिक नीति की सख्ती कम हो जाएगी, जैसा कि महंगाई दर कम होने की वजह से पहले से अनुमान लगाया जा रहा है।
भारत ने सबसे तेजी से बढऩे वाले देश का तमगा बरकरार रखा है, जहां उसका निकटतम प्रतिद्वंद्वी चीन है। चीन की वृद्धि दर 2018 में 6.6 प्रतिशत, जबकि 2019 में 6.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आईएमएफ को उम्मीद है कि 2020-21 में भारत की वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत रहेगी। 7.7 प्रतिशत की वृद्धि दर का मतलब यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था में धीरे धीरे सुधार होगा। आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय प्रोत्साहन से चीन पर अमेरिका के ऊं चे शुल्कों के प्रभाव को कम करने में मदद मिली है। इसके बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त रहेगी। इसकी वजह जरूरी वित्तीय नियामकीय रुख में सख्ती तथा अमेरिका के साथ व्यापार को लेकर तनाव है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरते और विकासशील एशिया में वृद्धि दर 2018 के 6.5 प्रतिशत से घटकर 2019 में 6.3 प्रतिशत रहेगी। 2020 में यह 6.4 प्रतिशत रहेगी। चीन की वृद्धि दर 2017 में 6.9 प्रतिशत रही थी, जबकि उस वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। 2018 में चीन की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत है। अगले दो साल यानी 2019 और 2020 में चीन की अर्थव्यवस्था 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। आईएमएफ का ताजा अनुमान पिछले वैश्विक आर्थिक परिदृश्य के समान ही हैं
आईएमएफ ने कहा कि हाल के बरसों में जहां चीन की वृद्धि दर नीचे आ रही है वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था ऊपर की ओर चढ़ रही है। आईएमएफ ने कहा कि 2018 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही है। आईएमएफ की रिपोर्ट से कुछ दिन पहले पीडब्ल्यूसी की वैश्विक अर्थव्यवस्था निगरानी रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि भारत 2019 में दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत और फ्रांस 2019 में ब्रिटेन को पीछे छोड़ देंगे। पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि कोई बड़ी दिक्कत नहीं आती है तो 2019-20 में भारत 7.6 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर हासिल करेगा।
|