और अधिक मजबूत हुई नेस्ले | अर्णव दत्ता / नई दिल्ली January 16, 2019 | | | | |
मैगी नूडल्स विवाद के बावजूद नेस्ले इंडिया पिछले चार वर्षों की अवधि की तुलना में ज्यादा मजबूत हुई है। खाद्य एवं शीतल पेय कंपनी को 2015 के संकट के बाद लगातार दबाव का सामना करना पड़ा था और अब वह मैगी पर प्रतिबंध से पहले के समय की तुलना में अधिक मजबूत होकर उभरी है। कंपनी अपना खोया हुआ ग्राहक आधार तेजी से लौटाने में कामयाब रही है। वर्ष 2018 के पहले 9 महीनों के दौरान नेस्ले के वित्तीय प्रदर्शन से इसका स्पष्टï संकेत मिलता है। जनवरी-सितंबर के बीच, उसकी कुल बिक्री और शुद्घ लाभ ने 8,337.4 करोड़ रुपये और 1,265.17 करोड़ रुपये के आंकड़ों को छुआ है। उसका परिचालन मुनाफा मार्जिन भी प्रतिबंध (मैगी नूडल्स) से पहले के स्तर की तुलना में अधिक है। जहां जनवरी-सितंबर 2014 की अवधि में यह आंकड़ा 20.23 प्रतिशत था वहीं मौजूदा अवधि में यह 24.62 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह, शुद्घ मुनाफा मार्जिन भी जनवरी-सितंबर, 2014 के 11.72 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 15.07 प्रतिशत पर रहा है। जनवरी-जून, 2018 की अवधि के दौरान नेस्ले इंडिया का नियोजित पूंजी पर प्रतिफल (आरओसीई) 62.28 प्रतिशत रहा, जो पिछली कुछ तिमाहियों में सर्वाधिक और वर्ष 2014 के 62 प्रतिशत की तुलना में ज्यादा है। पिछली आठ तिमाहियों में कंपनी का आरओसीई 56 प्रतिशत के स्तर से नीचे बना रहा। परिचालन लाभ और निवेशित पूंजी का अनुपात आरओसीई किसी कंपनी के मुनाफे और निवेश दक्षता का मापक है।
पिछले पांच साल की अवधि में बीएसई पर नेस्ले के शेयर से प्रतिफल एफएमसीजी सूचकांक के साथ साथ सेंसेक्स की तुलना में ऊपर बना रहा। पांच साल की अवधि में 2015 में मैगी पर प्रतिबंध का घटनाक्रम शामिल है। इस अवधि में नेस्ले इंडिया के शेयर ने सेंसेक्स के 71 प्रतिशत और एफएमसीजी सूचकांक के 81 प्रतिशत की तुलना में 115 प्रतिशत का प्रतिफल दिया। वहीं कंपनी की प्रति शेयर आमदनी (ईपीएस) भी पिछले सभी रिकॉर्ड को पार कर गई है। जनवरी-सितंबर, 2018 के दौरान ईपीएस 13.12 रुपये पर थी जो 2014 में 8.90 रुपये दर्ज की गई।
विश्लेषकों का कहना है कि जहां जिंस कीमतों में नरमी से कंपनी को अपना मार्जिन कुछ हद तक सुधारने में मदद मिली, वहीं पोर्टफोलियो में सुधार, वितरण में विस्तार अपने प्रमुख ब्रांडों को मजबूत बनाने की वजह से भी 2015 के बाद से हालात में सुधार लाने में मदद मिली है। एडलवाइस सिक्योरिटीज में वरिष्ठï विश्लेषक अबनीश रॉय के अनुसार, नेस्ले ने अपने पोर्टफोलियो को सुधारने पर जोर दिया है जिससे उसे वृद्घि की रफ्तार मजबूत बनाने में भी मदद मिली है। उत्पादों को पेश करने की तेज रफ्तार को बरकरार रखते हुए नेस्ले इंडिया ने जून, 2018 से कई नए उत्पाद उतारे हैं। इन उत्पादों में मैगी स्पेशल मसाला नूडल्स, मैगी डिप एंड स्प्रेड, किटकैट डेजर्ट डिलाइट ब्राउनी क्यूब्स, नैस्कैफे ई कॉफी मशीन और नेसप्लस ब्रेकफास्ट सिरील्स शामिल हैं। मोतीलाल ओसवाल के विश्लेषकों ने नई उत्पाद पेशकशों के योगदान को जनवरी-जून, 2018 के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री में 3 प्रतिशत पर अनुमानित किया, जो पूर्ववर्ती वर्ष की समान अवाि के 2.8 प्रतिशत की तुलना में अधिक है।
|