कार पर शुल्क घटाएगा चीन: ट्रंप | एजेंसियां / पेइचिंग December 03, 2018 | | | | |
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने व्यापार जंग पर एक अन्य ब्रेक लगाते हुए कहा है कि अमेरिका में बनी कारों पर चीन शुल्क दरों में कमी करेगा। ट्रंप के इस बयान से शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इस घोषणा से एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नई शुल्क दरों को खत्म करने और सौदे करने से पहले वार्ताकारों को 90 दिनों का समय देने के लिए सहमति जताई थी। दोनों देशों के बीच व्यापारिक जंग में कई महीने तक चली तनातनी और एक-दूसरे की सैकड़ों डॉलर की वस्तुओं पर सीमा शुल्क बढ़ाए जाने के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की आशंका में यह पहल की गई है। दोनों पक्षों ने फिलहाल व्यापार जंग खत्म करने का निर्णय लिया है। टं्रप का कहा है कि चीन ने और अधिक अमेरिकी वस्तुओं को आयात करने और शुल्क में वृद्धि के दबाव को खत्म करने का निर्णय लिया है।
ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा है कि चीन ने कारों पर 40 फीसदी शुल्क को 'घटाने एवं खत्म करने' के लिए सहमति जताई है, जबकि चीन से इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। चीन के विदेश मंत्री ने ट्रंप के इस बयान की पुष्टि करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने कहा, '1 दिसंबर को राष्ट्रपति शी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार मुद्दों पर एक महत्त्वपूर्ण सहमति बनी थी।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने कोई नया शुल्क न लगाने और मौजूदा मतभेदों एवं समस्याओं को दूर करने के लिए तमाम सकारात्मक उपाय करने के लिए अपनी सहमति जताई थी।'
ट्रंप के ट्वीट में यह नहीं बताया गया है कि किस शुल्क में कमी की जाएगी अथवा उसे हटाया जाएगा। चीन में अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन विलियम जैरिट ने कहा कि कार के लिए की गई यह घोषणा निश्चित तौर पर सही दिशा में उठाया गया कदम है। बीजिंग ने जुलाई में वाहनों के आयात शुल्क को 25 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया था। लेकिन बाद में अमेरिका के साथ व्यापार तनातनी के बाद उसे 25 फीसदी बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया था। कई अमेरिकी वाहन कंपनियां चीन में स्थानीय बाजार के लिए वाहनों का उत्पादन करती हैं लेकिन शुल्क में वृद्धि से उन कंपनियों की बिक्री और मुनाफा को तगड़ा झटका लगा था। प्रमुख वाहन कंपनी टेस्ला, बीएमडब्ल्यू और फोर्ड अमेरिका में बनी कारों का आयात कर चीन में उसकी बिक्री करती हैं।
|