गूगल स्थानीय जानकारी देने वाले एक ऐप 'नेबर्ली' की शुरुआत बुधवार को बेंगलूरु और दिल्ली में करने जा रही है। उसके बाद इसकी सेवाएं चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में दी जाएंगी। पिछले कुछ महीने के दौरान मुंबई में इस ऐप का प्रायोगिक परीक्षण किया गया जिसके बाद इसकी शुरुआती छह छोटे शहरों में की गई। गूगल का कहना है कि कंपनी इस स्थानीय सवाल-जवाब वाली सेवाओं की व्यापक पेशकश देश भर में करने के लिए तैयार है। कंपनी के नेक्स्ट बिलियन यूजर्स (एनबीयू) पहल के तौर पर नेबर्ली को अगले दो हफ्ते में देश में चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। गूगल की नेक्स्ट बिलियन यूजर्स टीम में वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेन फॉनर का कहना है, 'जब आपको कोई जानकारी लेना होता है तो आप पड़ोस के दरवाजे को खटखटाते हैं या फिर अपने सहयोगी को संदेश भेजते हैं। हम इसे लोगों के लिए आसान बनाना चाहते हैं ताकि वे सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से कर सकें और उन्हें अपने पड़ोस की जो भी सूचनाएं चाहिए वह आसानी से मिल सके।' सेवाओं के बीटा परीक्षण वाले महीने में गूगल के पास इस ऐप के लिए पहले से ही 15 लाख उपयोगकर्ता थे जबकि इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 15 लाख अन्य यूजरों ने इंतजार भी किया। हालांकि कंपनी व्यापक लॉन्च के बाद उपयोगकर्ताओं की तरफ से ज्यादा रुझान मिलने का इंतजार कर रही है जो आठ क्षेत्रीय भाषाओं में काम करेगा। गूगल का कहना है कि फेसबुक और ट्विटर की तरह नेबर्ली कोई सोशल नेटवर्क नहीं है लेकिन यह एक ऐसा सामाजिक मंच है जहां सार्वजनिक सूचनाओं की सेवाएं दी जाती हैं जिसे उपयोगकर्ता खुद ही संचालित करेंगे। फॉनर का कहना है कि नेबरली पर किसी व्यक्ति या संस्थान को लक्षित करते हुए फर्जी खबर नहीं फैलाई जा सकती है जिस तरह की समस्याओं से फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क जूझ रहे हैं। इसके बावजूद कंपनी का कहना है कि इस पर आने वाले सवालों और जवाब पर निगाह जरूर रखी जाएगी ताकि इस सेवा का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल न किया जा सके। फॉनर का कहना है, 'जहां तक गोपनीयता का सवाल है इसमें लोगों को सहूलियत होनी चाहिए। जब आप इससे जुड़ते हैं तब आप अपनी लोकेशन नहीं बताते और न ही आपको अपने संपर्क से जुड़ी सूचनाएं साझा करनी होती है। आपका प्रोफाइल फोटो भी इसमें छोटा होता है और इसमें केवल आपका पहला नाम ही दिखता है। आप ऐप पर किसी व्यक्ति को सीधे संदेश नहीं भेज सकते हैं। हमने निजी सूचनाओं और आप अपने पड़ोसी के साथ क्या साझा करते हैं इसको लेकर काफी सतर्कता बरती है।'
