स्पाइसजेट को 389 करोड़ रुपये का घाटा | एजेंसियां / नई दिल्ली November 14, 2018 | | | | |
बजट विमानन कंपनी स्पाइसजेट को चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 389.37 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। ईंधन की ऊंची लागत और रुपये में गिरावट से एयरलाइन को घाटा उठाना पड़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन ने 105.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,848.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,794.57 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 2,299.67 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,736.7 करोड़ रुपये रहा था।
स्पाइसजेट ने कहा, तिमाही के दौरान लागत दबाव की वजह कंपनी ने विमान ईंधन एटीएफ की बढ़ी लागत पर 272 करोड़ रुपये, रुपये में गिरावट की वजह से 78 करोड़ रुपये का भुगतान किया। साथ ही उसे दूसरी तिमाही में 46 करोड़ रुपये का विदेशी विनिमय नुकसान हुआ। विमानन कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने रिकॉर्ड 93.5 फीसदी क्षमता पर परिचालन किया। इस दौरान उसकी क्षमता में छह फीसदी का इजाफा हुआ। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, यह समूचे उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण तिमाही रही। हम अपने आक्रामक तरीके से नेटवर्क विस्तार, लागत कटौती पर जोर, ईधन दक्ष विमानों को शामिल कर और अपने कर्मचारियों की प्रतिस्पर्धा की भावना के चलते इन चुनौतियों का मुकाबला कर सके।
महिंद्रा का शुद्ध लाभ 24 फीसदी बढ़ा
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का एकल शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 23.87 फीसदी बढ़कर 1,649.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,331.57 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी आय बढ़कर 13,834.87 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 12,745.49 करोड़ रुपये था। महिंद्रा ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी वाहन बिक्री 1,41,163 इकाई रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसने 129,754 वाहन बेचे थे। हालांकि, उसकी ट्रैक्टर बिक्री 5 फीसदी गिरकर 73,012 इकाई रह गई। पिछले साल दूसरी तिमाही यह 76,984 इकाई रही थी। कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि में 9,244 वाहनों का निर्यात किया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 18.9 फीसदी अधिक है।
एनएचपीसी का शुद्ध लाभ बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 19.62 फीसदी बढ़कर 1,218.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका मुनाफा 1,018.64 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 2,966.58 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,490.70 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि बिजली उत्पादन उसका मुख्य कारोबार है। ठेके, परियोजना प्रबंधन और परामर्श से जुड़े कामकाज की श्रेणी रिपोर्ट करने योग्य नहीं है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.28 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की मंजूरी दी गई है।
|