यूनियन बैंक को 139 करोड़ रु. का लाभ | बीएस संवाददाता/एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई October 29, 2018 | | | | |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एनपीए के लिए कम प्रावधान करने के कारण 139.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,530.72 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बैंक ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 9,439.73 करोड़ रुपये के लगभग बराबर 9,438.26 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक को एनपीए के लिए एक साल पहले इसी अवधि में किए गए 3,464.71 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,710.01 करोड़ रुपये का ही प्रावधान करना पड़ा है। हालांकि इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट आई है। बैंक का शुद्ध एनपीए 6.70 फीसदी से बढ़कर 8.42 फीसदी पर पहुंच गया। बैंक ने कहा कि उसे आलोच्य तिमाही के दौरान एक खाते में धोखाधड़ी की सूचना देने में देरी के कारण रिजर्व बैंक को एक करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 2.11 फीसदी मजबूत होकर 172 रुपये पर बंद हुआ।
विजया बैंक का मुनाफा घटा
सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 24.54 फीसदी घटकर 139.94 करोड़ रुपये रह गया। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 185.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 3,501.31 करोड़ रुपये की तुलना में 12.28 फीसदी बढ़कर 3,931.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ। बैंक की एकीकृत गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 7.06 फीसदी से कम होकर 5.86 फीसदी पर आ गई। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 4.86 फीसदी से कम होकर 3.81 फीसदी पर आ गया। बैंक का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 5.91 फीसदी की बढ़त के साथ 43 रुपये पर रहा।
|