कंपनी परिणाम एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस का कर बाद मुनाफा (पीएटी) 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 12 फीसदी बढ़कर 5.73 अरब रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 5.13 अरब रुपये का कर बाद मुनाफा दर्ज किया था। तिमाही के दौरान इस आवास वित्त कंपनी की कुल आय 12 फीसदी बढ़कर 42 अरब रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में 38 अरब रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी का कुल ऋण पोर्टफोलियो बढ़कर 1,760 अरब रुपये को हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,514.2 अरब रुपये रहा था। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले ऋण पोर्टफोलियो में 10 फीसदी का विस्तार हुआ। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी विनय शाह ने कहा, 'चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हमें ऋण वितरण में काफी वृद्धि दर्ज की और हम उम्मीद करते हैं कि आगामी तिमाहियों में भी यही प्रवृत्ति जारी रहेगी। कंपनी ने किफायती श्रेणी में मूल्य और वॉल्यूम दोनों मोर्चे पर दमदार वृद्धि दर्ज की है।'चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की वित्तीय लागत 13 फीसदी बढ़कर 31.4 अरब रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 27.8 अरब रुपये रही थी। दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी के पास 11.53 अरब रुपये की नकदी एवं नकदी समतुल्य परिसंपत्तियां मौजूद थीं। तिमाही के दौरान ऋण वितरण 30 फीसदी बढ़कर 142.72 अरब रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 109.75 अरब रुपये रहा था। इसमें से खुदरा ग्राहकों को 113.24 अरब रुपये के ऋण दिए गए जबकि 29.5 अरब रुपये के ऋण परियोजना केंद्रित थे। इस दौरान कंपनी की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 10.12 अरब रुपये हो गई जो पिछले साल की समान अवधि में 9.63 अरब रुपये रही थी। शुद्ध ब्याज मार्जिन 2.35 फीसदी रहा। एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस के निदेशक मंडल ने 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 6.80 रुपये का लाभांश देने की घोषधा की है। कंपनी का शेयर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 2.55 फीसदी बढ़त के साथ 415.85 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पावर का शुद्ध लाभ 85 फीसदी बढ़ा टाटा पावर ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ में 85.11 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया है। इस दौरान उसका लाभ 393.36 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी दौरान एकीकृत शुद्ध लाभ 212.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा है कि एक नियामकीय आदेश के तहत उसे पिछले कई वर्षों के बकाये के तौर पर 274 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई। इससे उसका लाभ उछल गया। टाटा पावर ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय सितंबर 2018 को समाप्त तिमाही में 7,437.18 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 7,006.74 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार सितंबर तिमाही में नियामक आयोग के आदेश से उसे 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 के लिए बिजली की बढ़ी दर के लिए 274 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसमें उसने 182 करोड़ रुपये परिचालन खर्च के रूप में और 92 करोड़ रुपये शुद्ध आय के रुप में दर्ज किया है। सेंचुरी टेक्सटाइल का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज (सीटीआईएल) ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 156.52 करोड़ रुपये रहा। सीटीआईएल ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा है कि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 52.78 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि आलोच्य तिमाही में कंपनी की बिक्री 1,949.77 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,791.53 करोड़ रुपये रहा था। कोलगेट पामोलिव का शुद्ध लाभ बढ़ा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कोलगेट पामोलिव इंडिया प्राइवेट लि. (सीपीआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही में 10.58 फीसदी बढ़कर 196.37 करोड़ रुपये हो गया। सीपीआईएल ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 177.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 7.66 फीसदी बढ़कर 1,160.63 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले 2017-18 की इसी तिमाही में 1,077.98 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने एक अलग बयान में कहा कि उसने 2018-19 के लिए एक रुपये के शेयर पर 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक इस्साम बचालनी ने कहा, बाजार में हमारे सक्रिय प्रयासों से हमारी सकल वृद्धि में तेजी आई है जिससे दूसरी तिमाही में कारोबार वृद्धि सात फीसदी रही है। इस दौरान कुल खर्च पिछले साल की इसी अवधि के 823.20 करोड़ रुपये से 6.69 फीसदी बढ़कर 878.29 करोड़ रुपये हो गया।
