एयरटेल का लाभ 65 फीसदी घटा | बीएस संवाददाता और एजेंसियां / नई दिल्ली/मुंबई October 25, 2018 | | | | |
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 65.4 फीसदी गिरकर 119 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 343 करोड़ रुपये का शुद्ध एकीकृत मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व पिछले वित्त वर्ष के 21,777 करोड़ रुपये से 6.2 फीसदी कम होकर 20,422 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी के भारतीय परिचालन का राजस्व 3.6 फीसदी कम हुआ जबकि अफ्रीका में राजस्व 10.8 फीसदी बढ़ गया।
कंपनी ने बयान में कहा, भारतीय परिचालन से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 3.6 फीसदी गिरकर 14,920 करोड़ रुपये पर आ गया। मोबाइल कारोबार से प्राप्त राजस्व में इस दौरान 7.2 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (भारत एवं दक्षिण अफ्रीका) गोपाल विट्टल ने कहा कि इस तिमाही में प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व में गिरावट कुछ कम हुई है। इसका कारण सरलीकृत कीमत प्रणाली तथा सामग्री भागीदारी के जरिए गुणवत्ता वाले उपभोक्ताओं पर ध्यान देना रहा है। उन्होंने कहा, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए पेशकश में मूल्यवर्धन करने के साथ ही गुणवत्ता आधारित वृद्धि पर केंद्रित रहे। हम विस्तृत क्षमताओं में निवेश के लिए भी प्रतिबद्ध बने रहे और तिमाही के दौरान 27 हजार से अधिक ब्रॉडबैंड केंद्रों की शुरुआत की, जिससे मोबाइल डेटा की खपत में सालाना आधार पर 239 फीसदी वृद्धि हुई।
ओरियंटल बैंक को हुआ 102 करोड़ रुपये का मुनाफा
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने गुरुवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसे संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट के बाद भी 101.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1,749.90 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय 5,511.70 करोड़ रुपये से कम होकर 4,967.29 करोड़ रुपये पर आ गई। इस दौरान बैंक का एकीकृत एनपीए 16.30 फीसदी से बढ़कर 17.24 फीसदी और शुद्ध एनपीए 9.44 फीसदी से बढ़कर 10.07 फीसदी पर पहुंच गया। हालांकि, संकटग्रस्त ऋण के लिए प्रावधान इस दौरान 3,146.92 करोड़ रुपये से कम होकर 1,073.75 करोड़ रुपये पर आ गया।
बीएचईएल का शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी बढ़ा
विद्युत संयंत्र उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी ऑर्डर बुक दोगुनी हो गई है और इसकी बदौलत वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसके शुद्ध लाभ 60 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साल जुलाई से सितंबर अवधि में उसका शुद्ध लाभ 185.17 करोड़ रुपये यानी 50 पैसे प्रति शेयर रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 115.42 करोड़ रुपये यानी 31 पैसे प्रति शेयर रहा था। इस दौरान कंपनी का कारोबार सात फीसदी बढ़कर 6,607 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएचईएल ने कहा है, बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में सम्मिलित प्रयासों से वित्त वर्ष 2018-19 की पहली छमाही (अप्रैल 2018 से सितंबर 2018) में दोगुना से भी अधिक यानी 9,530 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हुए। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही में 3,618 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक हुए थे। बीएचईएल के चेयरमैन और महानिदेशक अतुल सोबती ने कहा कि कंपनी ने विभिन्न रणनीतिक प्रयासों के जरिए ये नतीजे हासिल किए हैं।
|