फेयरफैक्स ने शुरू किया कैथोलिक सीरियन बैंक में निवेश | टी ई नरसिम्हन / चेन्नई October 19, 2018 | | | | |
कैथोलिक सीरियन बैंक में प्रेम वत्स प्रवर्तित फेयरफैक्स होल्डिंग्स का निवेश अंतत: शुरू हो गया। वित्त मंत्रालय से मंजूरी लंबित होने के चलते हिस्सेदारी खरीद का मामला छह महीने से अटका हुआ था। कनाडा के अरबपति की निवेश इकाई ने शुक्रवार को बैंक में 4.40 अरब रुपये का निवेश किया। फेयरफैक्स ने कुल 12 अरब रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है।
बैंक ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एफआईएच मॉरिशस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (एफआईएच-एम) के जरिए फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉरपोरेशन को इक्विटी शेयर व परिवर्तनीय वॉरंट का आवंटन पूरा कर लिया। उल्लेखनीय है कि मई 2017 में बैंकिंग नियामक की तरफ से स्वामित्व के नियमों में बदलाव किए जाने के बाद बहुलांश हिस्सेदारी लेने के लिए किसी विदेशी निवेशक का यह पहला सौदा है।
सीएसबी के मुख्य कार्याधिकारी सीवीआर राजेंद्रन ने इसकी पुष्टि की और कहा कि 4.40 अरब रुपये की पूंजी तुरंत लगाई जाएगी क्योंकि बाजार में काफी मांग है। यह 25 फीसदी इक्विटी की रकम है और 40 फीसदी वॉरंट की रकम। बाकी 7.60 अरब रुपये जरूरत के समय लिए जाएंगे।
यह रकम बढ़त वाली पूंजी के तौर पर आ रही है और यह मानते हुए कि बाजार में काफी मांग है, इस रकम को वाणिज्यिक प्रतिभूतियों व एनसीडी आदि में तत्काल लगाया जाएगा और ऋण परिसंपत्तियों को जल्द इसे हस्तांतरित किया जाएगा।
आंशिक भुगतान के आधार पर शेयर व वॉरंट जारी कर दिए गए हैं और 18 महीने के भीतर यह पूर्ण चुकता हो जाएगा। इससे एफआईएच-एम के पास बैंक की कुल चुकता पूंजी का 51 फीसदी हो जाएगा। बैंक की विदेशी शेयरधारिता चुकता पूंजी के 74 फीसदी पर ले जाने के लिए जरूरी मंजूरी ले ली गई है।
राजेंद्रन ने कहा कि इस लेनदेन के जरिए जुटाई गई रकम से सुनिश्चित होगा कि सीएसबी अपनी बैलेंस शीट को 500 अरब रुपये से ज्यादा ले जाने के लिए ठीक तरीके से पूंजीकृत है और देश भर में इसकी विस्तार योजना को भी सहारा मिलेगा। इस पूंजी का कुछ हिस्सा बुनियादी ढांचा सुधारने, आईटी व डिजिटल क्षमता बढ़ाने आदि पर भी खर्च किया जाएगा।
फेयरफैक्स ने फरवरी में घोषित सौदे के तहत 140 रुपये प्रति शेयर देने पर सहमति जताई है। राजेंद्रन ने कहा था, एक ओर जहां अन्य बैंक के शेयर टूट रहे हैं, वहीं सीएसबी के शेयर की कीमत बढ़ रही है क्योंकि लोगों को इसके भविष्य को लेकर भरोसा है और फेयरफैक्स इसमें निवेश कर रही है।
नई पूंजी से बैंक को पूंजी पर्याप्तता अनुपात सुधारने में मदद मिलेगी, जो अभी 9.91 फीसदी है।
|