स्पाइसजेट की उड़ान में मुफ्त वाई-फाई | अरिंदम मजूमदार / नई दिल्ली October 12, 2018 | | | | |
अगर आप किसी किफायती विमान सेवा में सफर करें तो आपको बेहद बुनियादी सुविधाएं मिलती हैं। इस तरह की उड़ानों में लागत को कम रखने के लिए मुफ्त स्नैक्स का इंतजाम नहीं होता है। मनोरंजन के नाम पर आपको एक पत्रिका मिलती है जिसके आधे पन्ने विज्ञापनों से भरे होते हैं। इस यातना से आप यात्रियों को कैसे निजात दिलाएंगे? कुछ सस्ती विमानन कंपनियों ने इसका उत्तर ढूंढ लिया है और वह है वाई-फाई। स्पाइसजेट के लिए यह पूर्ण सेवा देने वाली कंपनियों से यात्रियों को अपनी ओर खींचने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
स्पाइसजेट यात्रियों को उड़ान के दौरान मुफ्त वाई-फाई सुविधा देने वाली पहली कंपनी होगी। हालांकि सरकार ने अब तक इस योजना को मंजूरी नहीं दी है। स्पाइसजेट इस सुविधा के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लेगी बल्कि पॉप अप विज्ञापन देने वाली कंपनियों से पैसा वसूलेगी। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, 'हमें लगता है कि यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराना और विज्ञापन देने वाली कंपनियों से पैसा लेना एक कारोबारी मॉडल है। यह हमारी एयरलाइन की एक अलग विशेषता होगी।' इससे स्पाइसजेट उन चंद कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो उड़ान में मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराती हैं। जेटब्लू, कतर एयरवेज और टर्किश एयरलाइंस जैसी विमानन कंपनियां अपने विमानों में यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा देती हैं। सामान्यत: विमानन कंपनियां इस सेवा के लिए यात्रियों से शुल्क लेती हैं।
सरकार ने अब तक विमानों में इंटरनेट चलाने की अनुमति नहीं है। विदेशी विमानों को भी भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करने पर इंटरनेट बंद करना पड़ता है। अलबत्ता दूरसंचार विभाग की नीति बनाने वाली सर्वोच्च संस्था दूरसंचार आयोग ने मई में उड़ान के दौरान इंटरनेट चलाने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सिंह ने उम्मीद जताई कि सरकार नवंबर में इस प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी दे देगी। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि नवंबर से इसकी अनुमति दे दी जाएगी और हम भारत में यह सेवा देने वाली पहली एयरलाइन बनने के लिए तैयार हैं।' स्पाइसजेट ने अपने 737 मैक्स विमान पर सैटकॉम एंटीना लगाने के लिए मोबाइल सैटेलाइट सेवा प्रदाता कंपनी इमरसेट के साथ करार किया है। इससे कंपनी के विमान में उड़ान के दौरान इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जा सकेगी।
|