वोल्वो लगाएगी 400 करोड़ रुपये | भाषा / नई दिल्ली October 08, 2018 | | | | |
आयशर मोटर्स और वोल्वो का संयुक्त उपक्रम वीईसीवी 400 करोड़ रुपये के निवेश से एक ट्रक एवं बस विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगा। नए सिरे से स्थापित किया जाने वाला यह संयंत्र मध्य प्रदेश के भोपाल में होगा। वीईसीवी में आयशर मोटर्स और वोल्वो की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए भूमि आवंटित कर दी है। इस संयंत्र की स्थापना पर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र के अगले 18 महीनों में शुरू होने की संभावना है। इस पर करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। शुरुआत में इसकी क्षमता सालाना 40,000 ट्रकों के उत्पादन की होगी। यह कंपनी के इंदौर के पास पीथमपुर संयंत्र 90,000 ट्रकों की क्षमता से अलग होगी। आयशर मोटर्स और वोल्वो समूह की साझेदारी को 10 साल से ज्यादा हो गए हैं।
शाह आज ग्वालियर और चंबल संभाग में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल संभाग में एकदिवसीय चुनावी दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह शिवपुरी, गुना और ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सर्वेश तिवारी ने सोमवार को बताया, शाह 9 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे विमान से ग्वालियर हवाई अड्डा पहुचेंगे। वहां से वह से हेलिकॉप्टर द्वारा शिवपुरी जाएंगे और तात्याटोपे स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद वह शिवपुरी स्थित पोलोग्राउंड पहुंचेंगे, जहां ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। तिवारी ने बताया कि इसके बाद वह शिवपुरी से हवाई मार्ग द्वारा गुना के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2.30 बजे गुना में रोड शो करेंगे।
|