आध्यात्मिक पर्यटन में संभावनाएं तलाश रहा उत्तर प्रदेश | भाषा / नई दिल्ली/लखनऊ October 07, 2018 | | | | |
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में आध्यात्मिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं के मद्देनजर पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है ताकि देश विदेश से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि उत्तर प्रदेश की पहचान असीम संभावनाओं वाले प्रदेश के रूप में बन गई है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि स्प्रिचुअल ऐंड वेलनेस टूरिज्म के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं और राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है ताकि देश-विदेश से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके।'
प्रदेश में कुशल डॉक्टरों और आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पतालों की पर्याप्त उपलब्धता है।उन्होंने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवाएं अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ती हैं। आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग आदि की समृद्ध परंपरा स्वास्थ्य हेतु पर्यटकों के आकर्षण का बड़ा कारण हैं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति आधुनिक जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों के उपचार में अत्यंत कारगर सिद्ध हो रही है।
प्रवासियों को कराया जाएगा कुंभ स्नान
भारतीय रेलवे प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने के लिए आने वाले प्रवासी भारतीयों के वास्ते इलाहाबाद और दिल्ली के बीच विशेष प्रवासी भारती ट्रेन चलाएगा। इन लोगों को कुंभ मेले से राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि रेलवे विशेष ट्रेनों की सभी तृतीय श्रेणी की एसी बोगियों को द्वितीय श्रेणी की एसी बोगियों में बदलेगा ताकि प्रतिनिधियों के लिए आरामदायक रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 21 से 23 जनवरी तक 15वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में भाग ले रहे भारतीय समुदाय के पास कुंभ स्नान में भाग लेने का अवसर होगा। इसके लिए संगम पर तैयारियां की गई हैं। जो भी पवित्र स्नान करना चाहते हैं उन्हें 15 नवंबर तक प्रवासी भारतीय दिवस की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार 'कुंभ का आयोजन इलाहाबाद में 14 जनवरी से 4 मार्च 2019 तक होगा जिसमें रेलवे देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को आने-जाने की सुविधा मुहैया कराएगा। कुंभ में 24 जनवरी को प्रतिनिधि आएंगे।'
|