नियामकीय और बैंकिंग प्रतिरोधों के चलते कंपनी ने रोका क्रिप्टोकरेंसी कारोबार भारत में क्रिप्टोकरेंसी कारोबार में चल रही नीतिगत और कानूनी अनिश्चितता के बीच एक बड़े भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने अचानक कारोबार बंद करने की घोषणा की है। भारतीय बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज जेबपे ने शुक्रवार को कहा कि वह 28 सितंबर को शाम 4 बजे से कारोबार बंद कर रहा है। एक्सचेंज ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'हम एक्सचेंज पर कारोबार रोक रहे हैं। 28 सितंबर को शाम 4 बजे के बाद एक्सचेंज पर कारोबार रोक दिया जाएगा और सभी ऑर्डर रद्द कर दिए जाएंगे। इसके बाद एक्सचेंज पर कोई भी नया ऑर्डर स्वीकार नहीं किया जाएगा।' हालांकि कंपनी का कहना है कि जेबपे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट की सुविधा जारी रहेगी। कंपनी ने बताया, 'कारोबार बंद करने के बाद भी वॉलेट की सुविधा मौजूद रहेगी और कारोबारी किसी भी आभासी मुद्रा की जमा या निकासी कर सकते हैं।' बहुत कम समय में यह कदम उठाए जाने के कारणों पर कंपनी से बात नहीं हो सकी। हालांकि अपनी विज्ञप्ति में कंपनी ने लिखा, 'नियामकीय और बैंकिंग प्रतिरोधों के बावजूद हमने कई उपायों के साथ कारोबार को चालू रखा, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि भारत सार्वजनिक ब्लॉकचेन की शक्ति खो दे। लेकिन बैंक खातों से लेनदेन पर रोक और ग्राहकों को कारोबार में आ रही बाधाओं के बाद हम इस समय क्रिप्टो कारोबार को जारी रखने में असमर्थ हैं।' क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के संस्थापक और सीईओ निश्चल शेट्टी ने जेबपे के कदम पर कहा, 'जेबपे कारोबार में हमारा प्रतिस्पर्धी है लेकिन इस तरह से कारोबार बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत में क्रिप्टो समुदाय को एक साथ मिलकर चलने की आवश्यकता है।' एक अन्य एक्सचेंज उनोकॉइन के सह-संस्थापक और सीईओ सात्विक विश्वनाथ कहते हैं, 'जेबपे के हालिया कदम से दु:ख पहुंचा है लेकिन हमें विश्वास है कि वे इस परिस्थिति को सुलझा लेंगे और उचित समय पर बाजार में फिर वापसी करेंगे।' भारतीय रिजर्व बैंक सभी बैंकों को क्रिप्टोकरेंसी संबंधित कारोबार में संलग्न व्यक्तियों को बैंकिंग सहायता देने से मना कर चुका है। इससे बचने के लिए वजीरएक्स, कॉइनेक्स, कॉइनडेल्टा आदि क्रिप्टो एक्सचेंज पीयर-टू-पीयर कारोबार के मॉडल को अपना रहे हैं। शेट्टी कहते हैं, 'हम भारत में ब्लॉकचेन कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आरबीआई प्रतिबंध के बाद हमने पीयर-टू-पीयर कारोबार शुरू किया और इस समय क्रिप्टो कारोबार सामान्य बना हुआ है।' जेबपे ने वर्ष 2015 में अपना कारोबार शुरू किया था और जल्दी ही बहुत से भारतीय कारोबारी बिटकॉइन लेनदेन के लिए इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करने लगे। वर्तमान में एक्सचेंज 19 क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन की सुविधा दे रहा है।
