वैश्विक स्तर पर मंदी के संकेतों के बावजूद पिछले हफ्ते बाजार में कोई ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिला और चुनिंदा खरीदारी भी की गई। स्मार्ट पोर्टफोलियो के 5.86 लाख रुपये के नेटवर्थ में भी कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। 1 सितंबर 2008 को शुरु हुए स्मार्ट पोर्टफोलियो में 10 लाख रुपये का निवेश किया गया था, अब तक उसमें 41.4 फीसदी का नुकसान हुआ। स्मार्ट पोर्टफोलियो के चार फंड मैनेजरों में से दो अमर अंबानी और कश्यप पुजारा पिछले हफ्ते हाशिए पर बने रहे। दूसरी ओर आनंद अग्रवाल ने बाजार 1.09 लाख रुपये का और सदानंद शेट्टी ने शुद्ध 0.16 लाख रुपये का निवेश किया। अग्रवाल और शेट्टी ने 11 सौदे किए जिनमें से 9 सौदे खरीदारी के थे। आगे भी उन्होंने 1 लाख 61 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 36 हजार रुपये के शेयर बेचे। नतीजतन शुद्ध 1 लाख 26 हजार रुपये सीधे तौर पर उनसे पास से निकल गए। फंड मैनेजरों के व्यक्तिगत नेटवर्थ में बहुत मामूली बदलाव देखने को मिला। इनके मुकाबले अग्रवाल के नेटवर्थ में आनुपातिक रूप से लगभग एक फीसदी की कटौती देखी गई। कश्यप पुजारा फंड प्रबंधक, एनम डायरेक्ट कश्यप पुजारा भी पिछले हफ्ते कारोबारी गतिविधि से बाहर ही रहे। हालांकि केवल कश्यप पुजारा अमर अंबानी की तरह कारोबारी गतिविधियों में सक्रिय नहीं रहे। हालांकि उनके पोर्टफोलियो के वैल्यू में मामूली रूप से बढ़त हुई और वह 8.36 लाख रुपये से 8.39 लाख रुपये हो गया है। पुजारा ने आखिरी सौदा 16 फरवरी 2009 को किया था जब उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के 100 शेयर खरीदे। पुजारा के नेटवर्थ में 16 फीसदी की गिरावट आई है। फिलहाल कश्यप पुजारा के पास 5.41 लाख रुपये नकद हैं। सदानंद शेट्टी उपाध्यक्ष, कोटक सिक्योरिटीज सदानंद शेट्टी पिछले हफ्ते सक्रिय फंड मैनेजरों में से रहे। उन्होंने 52 हजार रुपये के शेयर खरीदे और 36 हजार के रुपये के शेयर बेचे। इस तरह उनके 16 हजार रुपये बाहर निकल गए। शेट्टी ने अपने पोर्टफोलियो में गोदरेज कंज्यूमर को जोड़ा। लेकिन उन्हें नुकसान का सामना भी करना पड़ा। दरअसल उनके पास टाटा स्टील है जिससे उनको करीब 17 फीसदी का घाटा हो रहा है। पर पीरामल हेल्थकेयर में निवेश करने से उनको 16.6 फीसदी का मुनाफा भी हुआ है। शेट्टी के पोर्टफोलियो में 14 शेयर हैं जिनमें से छह शेयर बड़ी कंपनियों मसलन रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, मारुति, सनफार्मा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के हैं। उनका नेटवर्थ अब 8.88 लाख रुपये है जिसमें से 5.75 लाख रुपये उनके पास नकद हैं। आनंद अग्रवाल फंड प्रबंधक, रिलायंस मनी पिछले हफ्ते आनंद अग्रवाल ने अपने पोर्टफोलियो में कटौती की। आनंद अग्रवाल ने पिछले हफ्ते पांच सौदे करके 1.09 लाख रुपये के शेयर खरीदे। अग्रवाल ने बलरामपुर चीनी और एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके साथ ही कुछ कंपनियों के शेयर को अपने पोर्टफोलियों में जोड़ने की कवायद भी उन्होंने की। मसलन उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन और टूब्रो को अपने पोर्टफोलियो से जोड़ा। अग्रवाल की झोली में फिलहाल 8 शेयर हैं। जिसमें से 5 शेयर एसबीआई, लार्सन ऐंड टूब्रो, भेल, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस जैसी बड़ी कंपनियों के हैं। अग्रवाल की नकदी के स्तर में कमी आई और यह 6.67 लाख रुपये से कम होकर 5.58 लाख रुपये हो गया है। उनके नेटवर्थ में 16.5 फीसदी की कमी आई और यह 8.35 लाख रुपये हो गया है। अमर अंबानी उपाध्यक्ष (रिसर्च) इंडिया इन्फोलाइन अमर अंबानी दूसरे हफ्ते भी बाजार से लगभग अलग बने रहे। इसके साथ ही उनके पास नकदी का स्तर ज्यादा बना रहा। दरसअसल उन्होंने नकदी को बनाए रखने में ही ज्यादा समझदारी समझी। इससे पहले उन्होंने आखिरी सौदा 9 फरवरी, 2009 में किया था। उस वक्त उन्होंने सन फार्मा के 30 शेयर खरीदे थे। उनके पोर्टफोलियो में दूसरा शेयर केवल रिलायंस कम्युनिकेशन्स का था। अंबानी का नेटवर्थ जो 9.93 लाख रुपये था, उसमें कोई बदलाव नहीं आया। फिलहाल उनके पास अच्छी खासी नकदी भी है। अमर अंबानी ने अपनी झोली में 9.47 लाख रुपये नकद रखे हुए हैं।
