भारी ऋण बोझ तले दबी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) नवी मुंबई में 133 एकड़ में विस्तृत इन्फोटेक पार्क धीरूभाई अंबानी नॉलेज सिटी (डीएकेसी) को विकसित करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा है कि अपनी परिसंपत्ति मुद्रीकरण योजना के तहत वह इसे 3 करोड़ वर्ग फुट वाणिज्यिक क्षेत्र में तब्दील करेगी।
अनिल अंबानी ने कंपनी की चौदहवीं वार्षिक आम बैठक में आज कहा कि डीएकेसी के विकास से 75 नरीमन पॉइंट्स (मुंबई का केंद्रीय कारोबारी जिला) अथवा 10 नए बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (मुंबई का प्रमुख कारोबारी केंद्र) के बराबर वाणिज्यिक क्षेत्र तैयार होगा।
उन्होंने कहा, 'मोबाइल क्षेत्र से बाहर होने के बाद हम उचित समय पर अपने एंटरप्राइज कारोबार को भुनाएंगे। रिलायंस रियल्टी भविष्य में इस कंपनी के विकास का वाहक होगी।' अंबानी ने कहा कि एचडीएफसी रियल्टी के एक अध्ययन के अनुसार, इस परियोजना का अनुमानित मूल्यांकन 250 अरब रुपये से अधिक है।
कंपनी के पास 30 लाख वर्ग फुट बिल्टअप स्पेस पहले से ही मौजूद है जिसे विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों को किराये पर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इसी साल से राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है।