इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष ललित मोदी को आज उस समय तगड़ा झटका लगा, जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आरसीए के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मोदी को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजय दीक्षित से करारी मात मिली। उन्हें 13 मत मिले जबकि संजय को 18 मत। हालांकि, वह अभी भी आईपीएल के कमिश्नर पद पर बने रहेंगे, लेकिन इस घटनाक्रम से उनकी साख पर बट्टा जरूर लग गया। मोदी अभी भी बोर्ड में उपाध्यक्ष बने रहेंगे। वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। मुझे वसुंधरा राजे का करीबी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा। राज्य सरकार ने मुझे हराने का हरसंभव प्रयास किया। - ललित मोदी
