कोस्टा कॉफी संग कोका कोला की नई पारी | विवेट सुजन पिंटो / मुंबई August 31, 2018 | | | | |
विश्व की सबसे बड़ी बेवरिजेस कंपनी कोका कोला ने आज ब्रिटेन की प्रमुख कॉफी शृंखला कोस्टा के अधिग्रहण की घोषणा की है। इस सौदे का आकार 5.1 अरब डॉलर बताया गया है। इससे काफी प्रतिस्पर्धा वाले खुदरा कॉफी बाजार तक कोका कोला की सीधी पहुंच हो जाएगी जो उसके लिए एक नया क्षेत्र है। यह पिछले आठ साल में कोका कोला का सबसे बड़ा अधिग्रहण है। विश्लेषकों का कहना है कि यह कंपनी का एक बड़ा दांव है क्योंकि वह वैकल्पिक कारोबार में उतरना चाहती है। मई में स्टारबक्स ने अपने कॉफी उत्पादों की बिक्री अपने कैफे, दुकानों और सुपरमार्केट से बाहर करने के लिए नेस्ले के साथ 7.15 अरब डॉलर का वैश्विक सौदा किया था। उसके बाद किसी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी और कॉफी खुदरा विक्रेता के बीच हुआ यह दूसरा बड़ा सौदा है। कोस्टा कॉफी ब्रिटेन की सबसे बड़ी कॉफी रिटेलर है और उसकी पहुंच यूरोप, अफ्रीका, पश्चिम एशिया और भारत एवं चीन सहित एशिया प्रशांत क्षेत्र के करीब 30 देशों तक है। कोका कोला ने कहा है कि नए बाजारों में अतिरिक्त विस्तार के लिए उसका दरवाजा खुला है और वह कोस्टा के अधिग्रहण के बाद नए उत्पाद फॉर्मेट पर विचार करेगी।
कोका कोला के अध्यक्ष एवं सीईओ जेम्स क्विंसी ने इस सौदे की घोषणा करते हुए कहा, 'इस अधिग्रहण से कोका कोला के मौजूदा कॉफी पोर्टफोलियो में एक अन्य प्रमुख ब्रांड एवं प्लेटफॉर्म के जुडऩे में उसमें विस्तार होगा। साथ ही कोस्टा से कोका कोला को काफी कारोबार में नई दक्षता एवं विशेषज्ञता भी हासिल होगी और हमारी प्रणाली दुनिया भर में कोस्टा ब्रांड के विकास के लिए अवसर सृजित कर सकती है।' जहां तक भारत का सवाल है तो सूत्रों ने बताया कि कोका कोला इस ब्रांड को नए रंगरूप में उतार सकती है क्योंकि 20 अरब रुपये के घरेलू खुदरा कॉफी बाजार में कंपनी की नजर अपनी स्थिति मजबूत करने पर है। भारत में खुदरा कॉफी का बाजार सालाना करीब 11 से 12 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। घरेलू बाजार में स्टारबक्स एवं मैककॉफी (मैकडॉनल्ड्स की) जैसे दिग्गज वैश्विक कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं। भारत में स्टारबक्स के करीब 124 स्टोर हैं जबकि मैककॉफी के स्टोरों की संख्या करीब 150 है। ये दोनों कंपनियां कैफे कॉफी डे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जिसके स्टोरों की संख्या 1,700 से भी अधिक है।
हालांकि कोस्टा कॉफी भारत में करीब एक डेढ़ दशक से मौजूद है। कोस्टा के पूर्व मालिक (व्हाइटब्रेड पीएलसी) के साथ फ्रैंचाइजी समझौते के तहत रवि जयपुरिया की कंपनी देवयानी इंटरनैशनल करीब 100 कोस्टा कॉफी स्टोरों का संचालन करती है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि कोका कोला अब कोस्टा के मौजूदा फ्रैंचाइजी साझेदारों (भारत में जयपुरिया सहित) के साथ नई शर्र्तों पर अथवा उसे खरीदने के लिए बातचीत कर सकती है। हालांकि यह मूल सौदे की शर्तों पर निर्भर करेगा। इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए जयपुरिया तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके।
|