सेंसेक्स आज 11 अंकों की गिरावट के साथ फ्लैट 8944 के स्तर पर खुला, और थोड़ी ही देर बाद शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव में सूचकांक नीचे की ओर लुढ़कता रहा। आज के कारोबार के तहत सेंसेक्स कल के बंद हुए स्तर से 226 अंकों की गिरावट के साथ 8729 अंकों की निचले स्तर पर आ गया था। कारोबारी दिन के दूसरे सत्र में बैंकिंग शेयरों में जमकर हुई लिवाली के चलते सेंसेक्स की गिरावट पर अंकुश लगा। अंततः सेंसेक्स 63 अंकों की गिरावट लेकर 8892 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार में 49 अंक ऊपर चढ़ा। आज के कारोबार के तहत बीएसई का रियालिटी सूचकांक 2.3 फीसदी की गिरावट लेकर 1413 पर बंद हुआ। तेल एवं गैस और टेक्नोलॉजी सूचकांक लगभग 1.5 फीसदी की गिरकर क्रमशः 6064 व 1736 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, बैंकिंग सूचकांक 1.3 फीसदी चढ़कर 4240 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के कारोबार में आज अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2466 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1320 लुढ़के, 1043 चढ़े और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही... टाटा स्टील 5.6 फीसदी की तेजी लेकर 172 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी करीब 5 फीसदी चढ़कर 1269 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक करीब 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर 885 रुपये पर बंद हुआ, और आईसीआईसीआई बैंक 1 फीसदी की तेजी लेकर 328 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... ग्रासिम 6 फीसदी लुढ़क कर 1372 रुपये पर बंद हुआ। रैनबैक्सी करीब 5 फीसदी की कमजोरी लेकर 162 रुपये पर बंद हुआ। विप्रो 5 फीसदी की गिरावट के साथ 207 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस 3.7 फीसदी की कमजोरी लेकर 491 रुपये पर बंद हुआ। एसीसी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ओएनजीसी के शेयर लगभग साढ़े तीन फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 540 रुपये, 310 रुपये व 691 रुपये पर बंद हुए। स्टरलाइट 3 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 245 रुपये पर बंद हुआ। मारुति 2.7 फीसदी नीचे गिरकर 678 रुपये पर बंद हुआ। भारती एयरटेल और जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर 2.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 637 रुपये व 66 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस कम्युनिकेशंस, डीएलएफ और रिलायंस के शेयर लगभग 2-2 फीसदी का नुकसान उठाकर क्रमशः 155 रुपये, 152 रुपये व 1265 रुपये पर बंद हुए। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... एचडीएफसी के शेयरों में आज 232 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और वैल्यू चार्ट में यह शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एडुकॉम्प सॉल्यूशंस (199.45 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (179.45 करोड़ रुपये), रिलायंस (176.20 करोड़ रुपये) और यूनाइटेड स्पीरिट्स (125.55 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम की बात करें तो सत्यम के तकरीबन 1.33 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ। इसके अलावा जीवीके पॉवर (1.15 करोड़), यूनाइटेड ब्रेवरीज (1.08 करोड़), काल्स रिफाइनरीज (85.39 लाख) और टाटा स्टील (73.36 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
