प्रॉविनेंस लैंड का हिस्सा जीआईसी ने खरीदा | भाषा / August 22, 2018 | | | | |
सिंगापुर के सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी ने प्रॉविनेंस लैंड में 1,000 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जीआईसी पिछले कुछ साल से भारत के रियल एस्टेट बाजार में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। पिछले साल दिसंबर में इसने डीएलएफ की किराया कारोबार वाली कंपनी डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लि. (डीसीसीडीएल) में 33.34 फीसदी हिस्सेदारी 9,000 करोड़ रुपये में खरीदी थी। डीसीसीडीएल के पास 2.7 करोड़ वर्ग फुट वाणिज्यिक संपत्ति है, जिससे किराए के रूप में सालाना 2,400 करोड़ रुपये की आय होती है।
प्रॉविनेंस लैंड के पास 4.5 एकड़ में विभिन्न उपयोग से जुड़ी विकास परियोजनाएं है। यह परियोजना मध्य मुंबई के वर्ली में है। कंपनी के पास पहले ही पांच सितारा फोर सीजंस होटल है, जिसमें 202 कमरे हैं। इसके अलावा फोर सींजस प्राइवेट रेजिडेंस तथा ऑफिस टावर के विकास की योजना है। दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, जीआईसी प्रॉविनेंस लैंड में हिस्सेदारी खरीद रही है। इस बारे में संपर्क किए जाने पर प्रॉविनेंस लैंड के प्रबंध निदेशक आदर्श जाटिया ने न तो हिस्सेदारी का आकार और न ही उसकी राशि के बारे में जानकारी दी। हालांकि बाजार सूत्रों ने कहा कि जीआईसी ने कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है और इसके लिए 1,000 करोड़ रुपये दिए हैं।
|