घरेलू परिषद की स्थापना के लिए कार्यकारी समूह गठित | राजेश भयानी / मुंबई August 17, 2018 | | | | |
सरकार ने व्यापक स्वर्ण नीति लागू करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए रत्नाभूषण क्षेत्र के वास्ते घरेलू परिषद स्थापित करने के लिए एक कार्यकारी समूह का गठन किया है। इस समूह की अध्यक्षता वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी कर रहे हैं।
इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित कम्बोज ने कहा कि इस समूह में खदानों से लेकर बाजार तक उद्योग के सभी साझेदारों की भागीदारी है और यह समूह परिषद की संरचना तथा विवरण तैयार करेगा।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा कल जारी किए गए आदेश के अनुसार इस कार्यकारी समूह को रत्नाभूषण क्षेत्र के उत्पाद और क्षेत्र के हिसाब से सभी संगठनों के आंकड़े तैयार करने हैं। इसमें शामिल होने के लिए पात्रता के मानदंड और अन्य विवरण भी तैयार किए जाएंगे।
दिलचस्प बात यह है कि समूह में जेम्स ऐंड ज्वैलरी फेडरेशन (जीजेएफ) का प्रतिनिधित्व नहीं है जिसने हाल ही में अपना नाम बदलकर ऑल इंडिया जेम ऐंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल कर लिया है। नीति आयोग के पैनल ने फरवरी में व्यापक स्वर्ण नीति पर अपनी रिपोर्ट में एक समर्पित घरेलू परिषद के गठन का प्रस्ताव रखा था।
समूह के अन्य सदस्यों में इंडियन बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ गोल्ड रिफाइनरीज ऐंड मिंट्स के अध्यक्ष, इमिटेशन ज्वैलरी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, भारत डायमंड बोर्स और अन्य प्रमुख केंद्रों केकई अग्रणी संघों के अध्यक्ष भी शामिल हैं।
|