वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बाद बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स 3 अंक की बढ़त लेकर 8906 अंकों के स्तर पर फ्लैट खुला। थोड़ी ही देर बाद बैंकिंग शेयरों में हुई भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स 8788 अंकों के निचले स्तर पर लुढ़क गया। हालांकि, इसके पश्चात चुनिंदा शेयरों में हुई लिवाली के बाद सूचकांक में सुधार देखा गया। फरवरी डेरिवेटिव की आज एक्सपायरी होने के चलते कारोबार के अंतिम सत्र में शॉर्ट-कवरिंग की जबरदस्त लहर देखी गई। मसलन सेंसेक्स पॉजिटीव जोन में आ गया और 8989 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। अंततः सेंसेक्स 52 अंकों की बढ़त लेकर 8955 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का ऑटो सूचकांक 2.7 फीसदी की तेजी लेकर 2694 पर बंद हुआ। तेल एवं गैस और आईटी सूचकांक 1-1 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 6165 व 2111 के स्तर पर बंद हुए। हालांकि, बैंकिंग सूचकांक 2 फीसदी से अधिक कमजोरी लेकर 4185 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख रहा। आज कुल 2448 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1339 लुढ़के, 1016 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही... टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित लखटकिया कार नैनो के आगामी 23 मार्च को बाजार में उतारने की घोषणा का कंपनी के शेयरों में अनुकूल असर दिखा और इसके शेयर 7 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 150 रुपये पर बंद हुए। मारुति 5 फीसदी चढ़कर 696 रुपये पर बंद हुआ। ग्रासिम 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ 1459 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस और ओएनजीसी के शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 159 रुपये व 715 रुपये पर बंद हुए। स्टरलाइट और एनटीपीसी के शेयर 2.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 253 रुपये व 184 रुपये पर बंद हुए। रिलायंस 2 फीसदी चढ़कर 1290 रुपये पर बंद हुआ। इंफोसिस, बीएचईएल और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर भाव क्रमशः 1236 रुपये, 1402 रुपये व 652 रुपये पर चढ़कर बंद हुए। आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1-1 फीसदी चढ़कर क्रमशः 184 रुपये व 873 रुपये पर बंद हुए। सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही... यूएस फूड एंड ड्रग एडिमिनिस्ट्रैशन (यूएसएफडीए) ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने भारत के पोंटा साहिब में रैनबैक्सी के प्लांट के खिलाफ नया रेग्युलेटरी एक्शन लिया है। यूएसएफडीए ने कहा है कि रैनबैक्सी की पोंटासाहिब फैसिलिटी सितंबर 2008 से ही उसके इंपोर्ट अलर्ट पर थी। इसका असर रैनबैक्सी के शेयरों पर दिखा और यह 18 फीसदी की गिरावट के साथ 170 रुपये पर बंद हुआ। इसके पिछले दो हफ्तों में करीब 6 लाख शेयरों में हुई लेनदेन के मुकाबले सिर्फ आज के दिन रैनबैक्सी के 60 लाख से अधिक शेयरों में लेनदेन हुआ। आईसीआईसीआई बैंक 4.6 फीसदी की गिरावट के साथ 325 रुपये पर बंद हुआ, और एचडीएफसी 3.4 फीसदी लुढ़क कर 1212 रुपये पर बंद हुआ। हिंडाल्को 3 फीसदी से अधिक की गिरावट लेकर 39 रुपये पर बंद हुआ। टाटा पॉवर करीब 2 फीसदी गिरकर 731 रुपये पर बंद हुआ, और एसबीआई 1.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 1024 रुपये पर बंद हुआ। वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी... एडुकॉम्प सॉल्यूशंस के शेयरों में आज 193.16 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा आकृति सिटी (168.41 करोड़ रुपये), यूनाइटेड स्पीरिट्स (146.80 करोड़ रुपये), रिलायंस (140.73 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (125.81 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ। वहीं वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक के लगभग 80.26 लाख शेयरों में लेनदेन हुआ, और यह वॉल्यूम चार्ट में अव्वल रहा। इसके अलावा सत्यम (76.21 लाख), डीएलएफ (64.80 लाख), काल्स रिफाइनरीज (61.77 लाख) और सुजलॉन एनर्जी (61.38 लाख) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
