निर्माण कंपनी ही करेगी एक्सप्रेसवे की मरम्मत | बीएस संवाददाता / लखनऊ August 02, 2018 | | | | |
बारिश के चलते धंसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की मरम्मत का काम निर्माता कंपनी पीएनसी ही कराएगी। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे की नोडल एजेंसी यूपी इंडस्ट्रियल एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने सड़क धंसने की जांच का काम राइट्स को सौंपा है। 13,200 करोड़ रुपये की लागत सें बनी आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे में बारिश के कारण दरार आ गई। इससे आगरा एक्सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के धंसने से एक कार 50 फुट गड्ढïे में गिर गई थी। प्राधिकरण के मुख्य कार्याधिकारी अवनीश अवस्थी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। प्राधिकरण ने कहा कि नियमानुसार मरम्मत का कार्य निर्माण एजेंसी कर रही है। इस मामले की जांच का जिम्मा रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) को दी गई है, जो रोड धंसने और गड्ढïा होने के कारणों का पता लगा कर 15 दिन में रिपोर्ट देगी।
इसके साथ ही प्राधिकरण ने यह भी स्पष्टï किया है कि सड़क की मरम्मत का काम इसका निर्माण करने वाली कंपनी अपने खर्च पर करेगी। कुल 5 निजी कंपनियों को 302 किलोमीटर लंबी एक्सप्रेसवे बनाने के लिए निविदाएं आवंटित की गईं थीं, जिनमें से पीएनसी इन्फ्राटेक ने आगरा से फिरोजाबाद तक 56.134 किमी लंबा निर्माण कार्य किया। निर्माण कार्य करने वाली कंपनी पीएनसी के अध्यक्ष आगरा के मेयर नवीन जैन के भाई प्रदीप जैन हैं। पीएनसी इंफ्राटेक को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का जल्द निर्माण कार्य पूरा करने पर उत्तर प्रदेश सरकार से बोनस के रूप में 60 करोड़ रुपये की राशि मिली थी। पीएनसी इन्फ्राटेक उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में 35 परियोजनाओं पर काम कर रही है।
|