सेंसेक्स आज लगभग फ्लैट 3 अंक चढ़कर 8906 के स्तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सूचकांक 8935 के निचले स्तर पर आ गया। बहरहाल, अब 10 बजकर 12 मिनट पर सेंसेक्स 60 अंकों की गिरावट के साथ 8842 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान रैनबैक्सी 12.5 फीसदी की कमजोरी लेकर 181 रुपये पर कारोबार कर रहा है। डीएलएफ और एचडीएफसी के शेयर लगभग 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 150 रुपये व 1218 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक 2.3 फीसदी की कमजोरी लेकर 333 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टरलाइट और मारुति के शेयर 1.3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 244 रुपये व 655 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील और एसबीआई के शेयर 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 160 रुपये व 1027 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1.6 फीसदी चढ़कर क्रमशः 142 रुपये व 622 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
