बिहार में सूखे के आसार | |
सत्यव्रत मिश्रा / 07 22, 2018 | | | | |
► ग्रामीण इलाकों में 19 से 20 घंटे बिजली देने का निर्देश
► किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर प्रति लीटर 50 रुपये सब्सिडी
बिहार में सूखे की दस्तक के मद्देनजर राज्य सरकार ने अब कमर कस ली है। राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों मे 18-20 घंटे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है, वहीं किसानों के लिए डीजल सब्सिडी भी 50 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कृषि, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ बिहार में सूखे की स्थिति पर चर्चा की।
बैठक में नीतीश ने अधिकारियों को कई आदेश दिए। राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया, ‘मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक राज्य में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे राज्य में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इसीलिए किसानों को तत्काल राहत के लिए राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं। इसके तहत कृषि विभाग के अधिकारियों को 28 जुलाई तक सभी ब्लॉक में वैकल्पिक बीज की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया है।
राज्य सरकार ने सभी ग्रामीण इलाकों में कम से कम 18 से 20 घंटे तक बिजली आपूर्ति का आदेश जारी किया है। खेती के लिए बिजली बिल में भी रियायत का ऐलान किया है। इसके तहत अब खेती के लिए प्रति यूनिट बिजली की दर 96 पैसे प्रति यूनिट की जगह 75 पैसे होगी। राज्य सरकार ने 50 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल सब्सिडी जारी करने का फैसला लिया है। इस बार राज्य के किसानों को तीन पटवन के लिए यह सब्सिडी मिलेगी। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते बारिश की उम्मीद जताई है। इसीलिए परिस्थितियों पर 31 जुलाई को फिर से समीक्षा होगी। सूत्रों के मुताबिक अगली बैठक में राज्य सरकार बिहार में सूखे का ऐलान कर सकती है।
|