एक्सेल लोड के नियमों से टूटे वाहन कंपनियों के शेयर | एजेंसियां / नई दिल्ली July 18, 2018 | | | | |
अशोक लीलैंड की अगुआई में वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं के शेयर आज 14 फीसदी तक टूट गए क्योंकि सरकार ने एक्सेल लोड के नए नियम पेश किए हैं, जिस पर विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मांग घट सकती है। अशोक लीलैंड का शेयर 13.93 फीसदी टूटकर बीएसई पर 110.60 रुपये पर बंद हुआ। एस्कॉट्र्स का शेयर 3.50 फीसदी टूटकर 861.75 रुपये पर बंद हुआ जबकि टाटा मोटर्स का शेयर 2.19 फीसदी फिसलकर 251.95 रुपये का रह गया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 902.25 रुपये पर बंद हुआ।
ट्रक समेत भारी वाहनों की लोड क्षमता वैश्विक मानकों के मुताबिक 20 से 25 फीसदी बढ़ा दी गई है। यह जानकारी मंगलवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी। एडलवाइस रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा, हमारा मानना है कि एक्सल लोड के नए नियमों पर बाजार जरूरत से ज्यादा चिंतित है। इस नियम के क्रियान्वयन पर भ्रम के चलते अल्पावधि में मांग थोड़ी सुस्त रह सकती है।
|