आईसीआईसीआई बैंक ने एजीएम टाली | बीएस संवाददाता / July 16, 2018 | | | | |
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के खिलाफ आरोपों के बीच अपनी सालाना आम बैठक एक महीने के लिए टाल दी है और अब यह बैठक 12 सितंबर को होगी। पहले एजीएम 10 अगस्त को होनी थी।
बैंक ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में एजीएम की तारीख में बदलाव की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि आईसीआईसीआई समूह की सूचीबद्ध इकाइयों की सामान्य बैठक की तारीख के चलते एजीएम की तिथि में बदलाव जरूरी हो गया था।
साल के दौरान बैंक ने तीन व्हिसलब्लोअर का सामना किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि परिचालन पर यह नियंत्रण खो रही है। दूसरे व्हिसलब्लोअर की शिकायत के बाद बैंक के बोर्ड ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी एन श्रीकृष्णा को कोछड़ के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए नियुक्त किया।
जांच पूरी होने तक कोछड़ छुट्टी पर हैं और आईसीआईसीआई के दिग्गज संदीप बख्शी को पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि इस साल खाताबंदी से पहले बैंक को कोछड़ के खिलाफ जांच के नतीजे समाने रखने चाहिए। एजीएम को टालने की एक वजह यह भी हो सकती है। बैंक का शेयर आज बीएसई पर 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ 259 रुपये पर बंद हुआ।
|