पंजाब में कई विकास योजनाओं के लिए 469 करोड़ रुपये जारी | बीएस संवाददाता / जालंधर July 16, 2018 | | | | |
अपने विकास एजेंडे को रफ्तार देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने विभिन्न योजनाओं और विकास परियोजनाओं के लिए लंबित भुगतान को ध्यान में रखकर सोमवार को 469 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके अलावा राज्य के खजाने में लंबित वैट/जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया को भी निपटाया जा रहा है। सोमवार को जारी नई पूंजी स्थानीय सरकार और शिक्षा विभागों के अलावा सोशल सिक्युरिटी पेंशन से संबद्घ है।
आज यहां इसका खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जारी किए गए इस कोष से प्रमुख क्षेत्रों में विकास कार्यों की रफ्तार में तेजी लाई जाएगी।
कुल जारी रकम में से 188 करोड़ रुपये स्थानीय सरकार के विभाग को उसकी मौजूदा परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर खर्च करने के लिए आवंटित किया गया है, जबकि 138 करोड़ रुपये विभिन्न श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए सोशल सिक्युरिटी पेंशन के तहत जारी किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि वहीं 77 करोड़ रुपये राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) और मिड डे मील (एमडीएम) योजना के तहत शिक्षा विभाग को जारी किए गए हैं।
अधिकारी ने कहा कि सरकार ने 62 करोड़ रुपये वैट और 4 करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड भी जारी किया है। इस प्रकार सरकारी खजाने में लंबित पूरी देयता का अब भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने राज्य की राजकोषीय स्थिति मजबूत बनाए जाने के लिए गैर-जरूरी खर्च में कटौती के संबंध में सभी विभागों को दिए गए अपने पिछले निर्देश की जरूरत पर फिर से जोर दिया है।
|