श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 12 फीसदी टूटा | दीपक कोरगांवकर और पुनीत वाधवा / मुंबई/नई दिल्ली July 04, 2018 | | | | |
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनैंस कंपनी का शेयर बीएसई पर बुधवार को कारोबार के दौरान 19 फीसदी टूटकर 1,047 रुपये पर आ गया, जो पिछले 19 महीने में सबसे तेज गिरावट है। श्रीराम समूह की असूचीबद्ध कंपनी एसवीएल लिमिटेड की तरफ से गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के ब्याज भुगतान में संभाविच चूक की चिंता के बीच गिरावट दर्ज की गई, जिसे श्रीराम ट्रांसपोर्ट की गारंटी हासिल है। प्रबंधन ने हालांकि निवेशकों की चिंता दूर करने की कोशिश की, लेकिन बाजार कम से कम बुधवार को स्पष्ट तौर पर कुछ भी सुनने के मूड में नहीं था। कारोबार की समाप्ति पर कंपनी का शेयर 12 फीसदी टूटकर 1,145 रुपये पर बंद हुआ जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
वित्त वर्ष 2016 में श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने एसवीएल की तरफ से लिए गए 8.7 अरब रुपये के कर्ज पर गारंटी दी थी, जो श्रीराम समूह के गैर-वित्तीय कारोबार की असूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी है। इसका खुलासा हाल में कंपनी की सालाना रिपोर्ट में हुआ है। जेफरीय के विश्लेषकों का मानना है कि एसवीएल व अन्य सहायकों में नकद प्रवाह एनसीडी के ब्याज भुगतान के लिहाज से अपर्याप्त हो सकता है, लेकिन श्रीराम समूह की अन्य कंपनियां इस पुनर्भुगतान के लिए रकम उपलब्ध करा सकती है। अगर गारंटी भुनाई गई तो श्रीराम ट्रांसपोर्ट के बुक वैल्यू पर 29 रुपये प्रति शेयर का झटका लग सकता है।
|