मंदी में कारोबार विस्तार में जुटे छोटे होटल | मंदी के वक्त में सस्ते में जमीन हासिल की कोशिश में जुटे हुए हैं इनके मालिक | | कल्पना पाठक और स्वराज बग्गोणकर / मुंबई February 23, 2009 | | | | |
आर्थिक मंदी के चलते कंपनियों की आय एक ओर जहां लगातार कम हो रही है, वहीं सस्ते होटल जैसे क्रिज्म और बर्गग्रूएन अपने विस्तार की योजना पर काम कर रहे हैं।
क्रिज्म होटल्स के प्रवर्तक और रेड फॉक्स तथा लेमन ट्री जैसे मध्यम और बड़े होटलों के संचालक पटु केसवानी की योजना अगले तीन साल में 1,500 नए कमरों का विस्तार करने की है।
उनके मुताबिक, ''नए होटल स्थापित करने की हमारी योजना तय समय से चल रही है। 2011 तक इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य है। हालांकि जिन परियोजनाओं के लिए धन नहीं जुटाया जा सका है, वे धीमे चल रही हैं।''
केसवानी ने बताया कि धन जुटाने के लिए उसने 900 करोड़ रुपये का करार किया है। इनमें से 200 करोड़ रुपये भूमि बैंक बनाने में निवेश करने की योजना है। केसवानी की इस राय से बर्गग्रूएन होटल्स के सीईओ संजय सेठी भी इत्तेंफाक रखते हैं।
सेठी के मुताबिक, मौजूदा दौर में कम कीमत पर अधिक से अधिक जमीन इकट्ठा करने का यह बेहतरीन मौका है। सेठी के शब्दों में, ''रिएल एस्टेट की मौजूदा हालत देखते हुए हम 20 फीसदी कम कीमत पर जायदाद खरीद रहे हैं। हमारी योजना अगले छह महीने में अधिकाधिक जायदाद खरीदने की है ताकि अपने कारोबार का विस्तार किया जा सके। फिलहाल हमारा ध्यान छह शहरों पर है।''
उम्मीद है कि दिसंबर तक कंपनी के चार होटल शुरू हो जाएंगे। गौरतलब है कि बर्गग्रूएन होटल्स इकोनॉमी क्लास के होटलों की कंपनी है, जिसे अमेरिका की बर्गग्रूएन होल्डिंग्स प्रमोट करती है।
दो साल पहले इस कंपनी ने अपना पांव भारत में रखा था। कंपनी ने अगले तीन साल के भीतर देश में 38 होटलों के निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए वह करीब 500 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।
जानकारों के मुताबिक, मंदी के चलते भले ही होटलों में आने वाले लोगों की संख्या कम हुई हो, इसकी निर्माण लागत भी कम हुई है। इस बीच जानकारी मिली है कि आईटीसी अगले कुछ महीनों में तीन सितारा होटलों की श्रृंखला फर्ॉच्यून लॉज लॉन्च करेगी।
कंपनी के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में जहां उसके रिटेल स्टोर-चौपाल सागर हैं, कंपनी 15 फर्ॉच्यून लॉज लॉन्च करेगी। ये होटल 8-10 एकड़ में फैले चौपाल सागर के परिसर में स्थापित किए जाने हैं। अनुमान है कि कंपनी इस पर 110 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
कंपनी की योजना देश के 21 शहरों में फर्ॉच्यून अपार्टमेंट्स बनाने की भी है। दूसरी ओर सरोवर होटल ने अपनी विस्तार योजना में कटौती का निर्णय लिया है। पहले इसकी योजना तीन साल में 65 शहरों में निर्माण की थी जो घटाकर 21 शहरों के लिए कर दी गई है।
|