देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक की पश्चिम बंगाल इकाई बहुप्रतीक्षित नैनो के बाजार में आने को लेकर अभी से खासी उत्साहित दिख रही है। गौरतलब है कि बैंक की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपने कार ऋण के कारोबार में 60 फीसदी तक की बढोतरी दर्ज की है और अपने इस कारोबार को लेकर काफी उत्साहित है। एसबीआई की पश्चिम बंगाल इकाई पिछले साल अप्रैल 2008 से लेकर जनवरी 2009 तक कार ऋण के लिए 68 करोड रुपये आवंटित कर चुकी है। एसीबीआई के बंगाल इकाई के मुख्य महाप्रबंधक जे के सिन्हा ने कहा कि एसबीआई को टाटा नैनो के लिए प्रमुख बुकिंग एजेंट के रूप में चुना गया है और इस बारे में अगले 15 दिनों में औपचारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। सिन्हा ने बताया कि बैंक टाटा मोटर्स के साथ एक समझौता करने के बारे में सोच रही है जिससे बैंक को आवेदन की बिक्री और नैनो की बुकिंग का पूर्ण अधिकार मिल जाएगा।
