दक्षिण मुंबई में शुक्रवार को आयकर कार्यालय में आग लग गई, हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि बहुमंजिला सिंधिया हाउस में स्थित आयकर कार्यालय के तीसरे तल पर आग की लपट उठनी शुरू हो गई और इस पर काबू पाने के सभी प्रयास किए गए।
अधिकारी ने कहा, 'हमारे कंट्रोल रूम को शाम 4.55 बजे छह मंजिला इमारत के तीसरे तल पर आग लगने की खबर मिली थी। पांच फायर इंजन, चार वाटर टैंकरों के अलावा बड़ी तादाद में अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए भेजा गया।'