कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों द्वारा सौदा कम किए जाने से वायदा बाजार में आज चांदी की कीमत 0.44 प्रतिशत घटकर 39,728 रुपये प्रति किलोग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 176 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,728 रुपये किलो रहा। इसमें 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर महीने में चांदी की कीमत 156 रुपये या 0.38 प्रतिशत टूटकर 40,366 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इसमें 13 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदा कम किए जाने से चांदी के वायदा भाव में नरमी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.38 डॉलर प्रति औंस रही।
