केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.28 अरब रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 75.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी अनुज माथुर ने कहा, अपने बैंकएश्योरेंस मॉडल के जरिए हमने वास्तव में बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले तीन सालों में हमारा प्रसार बढ़ा है और हम अब टियर-3 व टियर-4 शहरों में प्रवेश कर रहे हैं। हमारी पारंपरिक बीमा योजना जारी रहेगी क्योंकि इन इलाकों के ग्राहक मोटे तौर पर जोखिम के प्रतिकूल होते हैं। सालाना आधार पर केनरा एचएसबीसी लाइफ का शुद्ध लाभ 51 फीसदी बढ़कर 1.68 अरब रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 1.1 अरब रुपये रहा था। माथुर ने कहा, दो क्षेत्र से बढ़त हासिल हो रही है, पहला बैंकएश्योरेंस और दूसरा डिजिटल। डिजिटल अपेक्षाकृत छोटा है, लेकिन हमारा मानना है कि भविष्य की बढ़त में इसकी बड़ी भूमिका होगी। चूंकि बैंक हमारे प्राथमिक वितरक हैं और हमने 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो मुख्य रूप से बैंक ग्राहकों से आ रही है। चौथी तिमाही में इसका सकल प्रीमियम राजस्व बढ़कर 9.23 अरब रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के 7.8 अरब रुपये के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा है। मार्च 2018 में समाप्त वित्त वर्ष में बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 27.8 अरब रुपये रहा। वैयक्तिक न्यू बिजनेस प्रीमियम 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8.18 अरब रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 6.13 अरब रुपये रहा था। पिछले तीन सालों में वैयक्तिक न्यू बिजनेस प्रीमियम 36 फीसदी सालाना चक्रवृद्धि की रफ्तार से वित्त वर्ष 2018 के आखिर में 27.81 अरब रुपये पर पहुंच गया।
