विभिन्न एयरलाइंसों ने विमान किराए को मजाक सा बना दिया है। बजट एयरलाइंसों (एलसीसी) ने बुधवार को ही विमान किराए में कमी की थी पर गुरुवार को अप्रत्याशित कदम उठाते हुए इसे फिर पिछले हफ्ते के स्तर तक ला दिया। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि बजट एयरलाइंसों ने बड़ी एयरलाइंसों के साथ किराए को लेकर जारी मतभेद सुलझने के बाद इसमें बढ़ोतरी का फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि एलसीसी और बड़ी विमान कंपनियों में पिछले हफ्ते किराए में 100 फीसदी की वृद्धि की थी। लेकिन एलसीसी ने बुधवार को किराया 20 फीसदी कम करने की घोषणा की थी। एलसीसी ने गुरुवार को एक बार फिर किराए को पहले के स्तर तक लाने की घोषणा की। किराए में हो रहे इस उतार-चढ़ाव से जाहिर है विमान यात्री काफी हैरान हैं। इस बाबत एयलाइंसों के सीईओ से संपर्क करने पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। भेजे गए किसी एसएमएस या ई-मेल का जवाब नहीं मिल सका। सूत्रों के मुताबिक, बड़ी कंपनियों द्वारा ट्रैवल एजेंसियों के जरिए सस्ते में बेचे जा रहे 300 करोड़ रुपये के यात्रा कूपन के विरोध में एलसीसी ने किराया कम करने का निर्णय लिया था। ये कूपन एयरलाइंसों द्वारा किराए में की गई बढ़ोतरी के कुछ दिन पहले लॉन्च किए गए थे। बड़ी एयरलाइंसों का लक्ष्य इसके जरिए 5-6 फीसदी यात्री जुटाने का रहा है। असल में किराया बढ़ने के बाद यात्रियों की संख्या में हुई संभावित कमी रोकने के लिए ही ये कूपन लाए गए। जानकारों के मुताबिक, इस कूपन से छोटी विमान कंपनियों की यात्री संख्या में सेंध लगने का अनुमान है। इस चाल को समझते हुए एलसीसी ने किराए में 20 फीसदी की कमी करने का फैसला लिया। नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया, 'सस्ती एयरलाइंस जताना चाहती थीं कि किराया बढ़ाने पर सहमत हो जाने के बाद यदि बड़ी एयरलाइंस सस्ते कूपन बेचेंगे तो वे भी अपना किराया घटा सकती हैं। गुरुवार को इस मुद्दे पर सुलह-सफाई हुई और बड़ी एयरलाइंसों ने ऐसे कूपन अब और न बेचने का फैसला लिया। इसके बाद छोटी एयरलाइंस भी किराया फिर से बढ़ाने को तैयार हो गई।' इस सूत्र के मुताबिक, ''आगे भी इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी क्योंकि इस समय टिकटों की बिक्री बिल्कुल गिर गई है। इसकी बिक्री में अभी और कमी का अनुमान है।'' ट्रैवल कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि चूंकि कीमतों में अचानक ही वृद्धि हुई थी इसलिए ग्राहकों के आने में अभी कुछ और वक्त लगेगा। दो दिन से टिकटों की बिक्री में सुधार आया है। ट्रैवलपोर्टल मेकमाईट्रिप के सीओओ केयूर जोशी ने बताया कि एयरलाइंस ग्राहकों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं।
