बजाज फाइनैंस का मुनाफा बढ़ा | भाषा / May 17, 2018 | | | | |
बजाज फाइनैंस का एकल शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त तिमाही में 61 प्रतिशत उछलकर 721 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 449 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि 2017-18 की जनवरी-मार्च में उसकी कुल आय 3,557 करोड़ रुपये रही, जो इससे पहले के वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,670 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 2016-17 के 1,837 करोड़ रुपये से 44 प्रतिशत बढ़कर 2017-18 में 2,647 करोड़ रुपये हो गया।
वहीं, कुल आय 33 प्रतिशत बढ़कर 9,989 करोड़ रुपये से 13,329 करोड़ रुपये हो गई। एकीकृत आधार पर शुद्ध लाभ 46 प्रतिशत बढ़कर 1,836 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,674 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2017-18 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। उसने 2016-17 में 3.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश दिया था। 31 मार्च, 2018 तक कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 40 प्रतिशत बढ़कर 84,033 करोड़ रुपये हो गई।
|