सेंसेक्स का लगातार निचले स्तर के करीब पहुंचकर कारोबार का करने क्रम जारी है और बहरहाल 01 बजकर 03 मिनट पर सूचकांक 180 अंकों की गिरावट के साथ 8862 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स 99 अंकों की गिरावट के साथ 8944 के स्तर पर खुला, और इसके पश्चात 8823 अंकों के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर करीब 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 348 रुपये व 157 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। स्टरलाइट, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और टाटा पॉवर के शेयर करीब साढ़े तीन फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 248 रुपये, 281 रुपये व 728 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। एचडीएफसी, रिलायंस, इंफोसिस और विप्रो के शेयर लगभग 3-3 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 1348 रुपये, 1254 रुपये, 1172 रुपये व 214 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। टीसीएस, टाटा स्टील और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर लगभग 2.5-2.5 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 477 रुपये, 168 रुपये व 496 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। लार्सन ऐंड टुब्रो, जयप्रकाश एसोसिएट्स और डीएलएफ के शेयरों में 2-2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयरों में गिरावट का रुख जारी है। अब तक कुल 2162 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1417 लुढ़के, 642 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
