सेंसेक्स में आई सारी तेजी खत्म हो गयी और सूचकांक लाल निशान पर आकर 9014 अंकों के निचले स्तर पर पहुंच गया। बहरहाल 12 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 7 अंक चढ़कर फ्लैट 9022 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आज सुबह सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 9112 अंकों के ऊपरी स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान विप्रो 3.3 फीसदी की तेजी लेकर 216 रुपये पर कारोबार कर रहा है, और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर 294 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ग्रासिम 2.5 फीसदी चढ़कर 1374 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी 2 फीसदी की उछाल के साथ 1391 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मारुति 1.8 फीसदी की मजबूती के साथ 628 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी 1 फीसदी से अधिक चढ़कर 207 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर 2 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 248 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को 1.5 फीसदी लुढ़क कर 41 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 1-1 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमशः 365 रुपये व 648 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
