संयंत्र के लिए एयरबस ने चिह्नित किए 8 स्थल | |
टीई नरसिम्हन / चेन्नई 04 22, 2018 | | | | |
एयरोस्पेस दिग्गज एयरबस भारत में हेलीकॉप्टर असेंबलिंग सुविधा स्थापित करने की योजना बना रही है। यूरोप की दिग्गज कंपनी ने संयंत्र स्थापित करने के लिए अभी 8राज्योंं को छांटा है, जो फ्रांस से अपना संयंत्र यहां लाना चाहती है। एयरबस ग्रुप इंडिया के उद्योग विकास, रणनीतिक हिस्सेदारी और ऑफसेट के उपाध्यक्ष आशीष सराफ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी अगले 3 से 5 साल में भारत में हेलीकॉप्टर असेंबल करने की योजना बना रही है। तमिलनाडु उन आठ राज्यों मेंं शामिल है, जहां संयंत्र स्थापित करने पर विचार हो रहा है। तटीय राज्य होने की वजह से राज्य लॉजिस्टिक सुविधा के हिसाब से बेहतर है।
एयरबस नौसेना में काम आने वाले हेलीकॉप्टर को असेंबल करने की योजना बना रहा है, जिसमें पैंथर शामिल होगा। यह घरेलू और निर्यात बाजार दोनों के लिए होगा। अमेरिकी कोस्ट गार्ड सहित इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल 18 देशोंं में हो रहा है। सराफ ने कहा, 'हमने देश में 8 विभिन्न स्थलों को चिह्नित किया है, जिसे हम ठीक कह सकते हैं।' उन्होंने निवेश संबंधी आंकड़े देने से इनकार किया और कहा कि यह ठोस निवेश होगा। सराफ ने कहा, 'एयरबस ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत आपूर्ति आधार बनाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना शुरू किया है।' उन्होंने कहा, 'रणनीतिक साझेदारी मॉडल के मुताबिक इसकी शुरुआत केसाथ करीब 40 प्रतिशत स्थानीयकरण होगा।'
एयरबस का आपूर्ति आधार पिछले दशक मेंं 16 गुना बढ़ा है और भारत में 46 सप्लायर्स हो गए हैं। कंपनी अभी भी नए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश कर रही है। 2017-18 में भारत से सोर्सिंग 55 करोड़ डॉलर से ज्यादा रहा, जो इसके पहले साल मेंं 50 करोड़ डॉलर था। इसमें 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।
|