दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस के चेयरमैन और मुख्य मार्गदर्शक एन आर नारायणमूर्ति ने श्रीलंका सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार बनने से इनकार कर दिया है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को लिखे पत्र में मूर्ति ने उनमे विश्वास दिखाने के लिए श्रीलंकाई सरकार का शुक्रिया अदा किया है। श्रीलंका सरकार का यह प्रस्ताव स्वीकार न करने के पीछे नारायणमूर्ति ने निजी कारणों को वजह बताया है। वैसे, नारायणमूर्ति पहले से ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और मलयेशिया के प्रधानमंत्री के लिए सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार की भूमिका अदा कर रहे हैं।
