किंग खान को मिला कोक का साथ | बीएस संवाददाता / नई दिल्ली February 18, 2009 | | | | |
शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कोका कोला इंडिया को सह-प्रायोजक बनाया है।
ट्वेंटी-20 के दूसरे सीजन में अगर आप कोलकाता नाइट राइडर्स का समर्थन कर रहे हैं, तो आपको सिर्फ कोका कोला का कोल्ड ड्रिंक्स ही पीना होगा।
ऐसा माना जा रहा था कि इस दौड़ में पेप्सीको भी शामिल होती, लेकिन ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान से नाता टूट जाने की वजह से ऐसा नहीं हुआ। इस समझौते के तहत केकेआर के खिलाड़ियों के कपड़े और हेलमेट पर कोका कोला का उत्पाद स्प्राइट दिखेगा।
इसके अलावा सातों आईपीएल मैचों में ईडन गार्डन के स्टेडियम में स्प्राइट के बैनर नजर आएंगे। कोका कोला इंडिया के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) वेंकटेश किनी ने कहा, ''हमलोग कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़कर काफी खुश हैं। हमलोगों ने स्प्राइट और केकेआर के गठजोड़ को बेहतरीन और उत्साही तरीके से परिकल्पित किया है, जिसमें स्प्राइट के पंचलाइन 'सीधी बात, नो बकवास... क्लिअर है!' को काफी प्रभावी तरीके से पेश किया गया है।''
कोका कोला ने स्प्राइट के उपभोक्ताओं और केकेआर के फैन्स को जोड़ने के लिए कार्यक्रम भी तैयार किया है। यह पहल मास मीडिया और डिजीटल माध्यम के अलावा स्टेडियम में उपस्थिति और बाजार में बैनर लगाने जैसे तरीकों के माध्यम से की जाएगी।
जोश को बढ़ाने के लिए कोका कोला एक कॉन्टेस्ट के द्वारा उस उपभोक्ता का भी चुनाव करेगी।
|